पेट्रोल पंप में चाकूबाजी करने वाले 2 आरोपी गिरफ़्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस, देखें वीडियो

147
IMG 20221223 163631
IMG 20221223 163631

रायपुर। दिनांक 21.12.22 को प्रार्थी दादू साहू पिता कबीर साहू निवासी ब्रम्हदेही पारा खमतराई जो कि बालाजी पेट्रोल पंप भनपुरी में पेट्रोल डालने का काम करता है ने रिपोर्ट लिखाई कि दिनांक 21.12.22 को करीबन 5.30 बजे अज्ञात लड़का लड़की अपने बाईक में पेट्रोल डलवाये पेट्रोल डलवाने के नाम पर दोनो बहस होने के बाद बाईक सवार व्यक्ति चला गया आरोपी पुनः करीबन 6.30 बजे वापस अपने दोस्त के साथ आकर प्रार्थी दादू साहू को जान से मारने की नियत से अपने पास रखे चाकू से अचानक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देखें वीडियो:-

बचाव करने आये पेट्रोल पंप के मालिक नीतेश तलमले उर्फ मोन्टी व विमल तलमले को भी चाकू से हमला कर चोट पहुचाया कि अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध कमांक 1081/22 धारा 307.34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व काइम तथा नगर पुलिस अधीक्षक उरला मार्गदर्शन में बालाजी पेट्रोल पंप एवं आसपास लगे कैमरो व मुखबिरों के माध्यम से आरोपियों की तत्काल पहचान कर आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र निर्मलकर तथा कृष्णा उर्फ विक्की बावनकर को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकल भी बरामद कर लिया गया है विवेचना के दौरान उक्त आरोपी अज्ञात होने से तहसीलदार के समक्ष आरोपीयो का प्रार्थी से पहचान कार्यवाही भी कराया गया जिसमें देखकर प्रार्थी ने आरोपीयो की पहचान कर दी विवेचना की जा रही है।

शहरी विकास अधोसंरचना एवं क्लस्टर विकास के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों हेतु गठित हाई पावर कमेटी की बैठक सम्पन्न

नाम गिरफ्तार आरोपी
01. जीतू उर्फ जितेन्द्र निर्मलकर पिता संतोष निर्मलकर उम्र 24 वर्ष सा. रामेश्वर नगर सरस्वती शिशु मंदिर के पास भनपुरी रायपुर
02 कृष्णा उर्फ विक्की बावनकर पिता प्रदीप बावनकर उम्र 20 वर्ष सा. रामेश्वर नगर राम जानकी मंदिर के पास भनपुरी रायपुर

IMG 20240420 WA0009