छत्तीसगढ़ में 200 रुपए किलो पहुँचा टमाटर का भाव, अन्य सब्जियों के भी बढ़े दाम

170
images 25
images 25

रायपुर। देशभर के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी इस समय टमाटर के साथ ही कई सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं। हालत ये है कि एक किलो लेने वाले अब आधा किलो या पाव भर सब्जी या टमाटर लेकर काम चला रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रदेश में टमाटर के दामों ने लगातार रिकॉर्ड तोड़ दिए है। बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर में नए रेट के अनुसार चिल्हर में टमाटर के दाम 170 से 200 रुपए किलो तक तक पहुंच गया है। इसके अलावा अन्य सब्जियां हरी मिर्च, धनिया और अदरक भी महंगे हो गए है।

राजधानी में इस दिन मांस-मटन विक्रय पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंधित, उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध की जायेगी कार्यवाही