छत्तीसगढ शांकम्भरी सेवा संस्थान द्वारा मां शांकभरी देवी जयंती पर पूजा अर्चना कर किया अन्ना दान

118
IMG 20230108 WA0013
IMG 20230108 WA0013

जिला संवाददाता हेमराज यादव
छुरा। निस्वार्थ भाव से कर रहे सर्व समाजसेवी संस्था छत्तीसगढ शांकम्भरी सेवा संस्थान द्वारा मां शांकभरी देवी जयंती पर पूजा अर्चना कर के अन्ना दान करने धर्मेंद्र ध्रुव नवाडिही मडे़ली आदिवासी गरीब परिवारों के बीच संस्थापक मनोज पटेल ने पहुंचकर संस्था द्वारा अन्न का दान किया। समाज सेवी मनोज पटेल ने बताया की हमारी संस्था का उद्देश्य ही गरीबों परिवार का समस्या निराकरण के लिए बनाया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गरीबों की समस्या को सरकार तक पहुचाने के लिए विशेष पिछड़ा कमार भुजिया जनजाति को जागरूक करने एवं गरीबी दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है।इसके साथ ही नगर के समाजसेवी मनोज पटेल ने छेरछेरा त्यौहार के दिन ग्राम नवापारा मडे़ली पहुंचकर अन्न और वस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया ग्राम पंचायत मडे़ली के सरपंच श्रीमति लक्ष्मी ठाकुर भी मदद के लिए आगे आये धर्मेंद्र ध्रुव की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब व दिमाग की हालत टीक नहीं होने के चलते इनसे मुलाकात कर अन्ना व वस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से पुनितराम ठाकुर व ग्रामीण जन उपस्थित थे।

बम्बूडी रामाडबरी गॉव मे सड़क निर्माण के लिए किये गए टेंडर नहीं खोले जाने को लेकर ग्रामीण काफी नाराज