जिला खनिज संस्थान न्यास में स्वीकृत पदों पर भर्ती हेतु 9 मई तक आवेदन पत्र आमन्त्रित

189

कोण्डागांव। जिला खनिज संस्थान न्यास कोण्डागांव में स्वीकृत विकास सहायक, लेखापाल एवं भृत्य के एक-एक पदों पर संविदा भर्ती के लिये इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आगामी 9 मई 2023 तक पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से कलेक्टर, डीएमएफ शाखा कलेक्टोरेट कोण्डागांव, छत्तीसगढ़ पिन 494226 के पते पर आमंत्रित किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विकास सहायक हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत प्राप्तांक सहित स्नातक तथा प्रबन्धन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।उक्त पद के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिये। लेखापाल पद के लिये अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों सहित बीकॉम उत्तीर्ण तथा मान्यता प्राप्त संस्था से पीजीडीसीए उत्तीर्ण एवं टेली सॉफ्टवेयर का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिये। उक्त अहर्ता वाले अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में लेखा परीक्षा उत्तीर्ण सेवानिवृत्त लेखापाल या सेवानिवृत्त सहायक ग्रेड-1को संविदा पर नियुक्त किया जा सकेगा।

इस पद के लिए आयु सीमा 21से 65 वर्ष निर्धारित है। भृत्य पद हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 50 प्रतिशत प्राप्तांक सहित 8 वीं उत्तीर्ण और शारीरिक रूप से सक्षम होना चाहिये। इस पद के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है। इन सभी पदों के लिए अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है और निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। उक्त भर्ती सम्बन्धी विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कोण्डागांव जिले की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

निजी और शासकीय स्कूलों में कल से 6वीं, 7वीं,9वीं एवं 11वीं की ऑफलाईन कक्षाओं को शर्तों के साथ संचालन की अनुमति