टीकाकरण कराने आए लोगों का संस्कृति विभाग अध्यक्ष एवं पार्षद आकाश तिवारी ने ग्लूकोज डी देकर किया आत्मीय स्वागत

80

रायपुर|मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मेडिकल मोबाइल यूनिट में भी अब कोरोना की वैक्सीन 45 वर्ष की आयु से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगाया जाना आज से प्रारम्भ कर दिया गया है | मोबाइल मेडिकल यूनिट की बस राजधानी शहर रायपुर के प्रत्येक वार्ड में जाएगी| नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सतर्कता एवं सावधानी रखना ही सर्वाधिक उचित है ।इस कड़ी को आगे ले जाते हुए पंडित रविशंकर शुक्ला वार्ड क्रमांक 35 में मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से वार्ड के निवासी 45 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया गया| आज पंडित रविशंकर शुक्ला वार्ड के हमर अस्पताल राजा तालाब में वार्ड पार्षद एवं नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी द्वारा मेडिकल मोबाइल यूनिट में आज जिन नागरिकों ने कोरोना का टीका लगवाया,उन्हें ग्लूकोज डी देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया और उन सभी लोगों से आग्रह किया कि वे अपने आप पास के लोगों को जागरूक करें और सभी लोग शीघ्र कोरोना का टीका जरूर लगवाएँ | नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष एवं पार्षद श्री तिवारी ने कोरोना का टीका लगवाने वाले नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि बिना काम घर से ना निकलें, सामाजिक दूरी के नियम का पूर्ण व्यवहारिक पालन करें एवं छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य विभाग एवं रायपुर जिला प्रशासन द्वारा जारी की गयी कोरोना प्रोटोकॉल गाइडलाइन का पूर्ण पालन करें | एमआईसी सदस्य श्री तिवारी ने नागरिकों के मध्य स्वास्थ्य जनजागरूकता लाने अभियान चलाने के दौरान कहा कि यह सब आप सभी नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए किया जा रहा है| इस बात को उन्होंने वार्ड में नागरिकों को जानकारी देकर समझाने का कार्य किया| एमआईसी सदस्य एवं वार्ड पार्षद श्री तिवारी ने बताया कि उन्होंने लोगों के घरों में जाकर टीकाकरण में अपनी सहभागिता निभाने का आग्रह किया और सभी लोगों से विनम्र अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण के महा अभियान में अपना योगदान अवश्य दें| इस हेतु नगर निगम के संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री तिवारी ने कोरोना टीकाकरण के लिए सभी वार्डवासियों को अभियानपूर्वक जागरूक किया ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
दो साल से गिरवी रखे खेत को गोधन न्याय योजना से मिले पैसे की मदद से छुड़ाया