ट्रक चालक माल सहित पकड़ाया, चोरी के संदेह पर की गई कार्यवाही

94
IMG 20220914 WA0016
IMG 20220914 WA0016

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम) अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के संरक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों में धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत उरला पुलिस को आज दिनॉक 14.09.2022 को चोरी का माल ले जाते हुये 01 आरोपी को ट्रक सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। जिसके कब्जे से लोहे का सामान स्क्रेब आदि बरामद किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिनांक 14.09.2022 की रात्रि उरला पुलिस को मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी का लोहे का सामान स्क्रेब आदि ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीटी 9286 में भरकर सरोरा से सिंधानियॉ चौक की ओर आ रहा है, तथा चोरी का सामान बेचने के लिये ग्राहक ढॅूढ़ रहा है। सूचना पर तत्काल उरला पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहॅुची। मुखबीर द्वारा बताये गये ट्रक क्रमांक सीजी 04 बीटी 9286 को चेक करने पर ट्रक मंे भरा लोहे का सामान स्क्रैप आदि 16.360 टन वजनी कीमती लगभग 4,90,800 रू. एवं ट्रक को बरामद कर ,आरोपी के विरूद्ध 41(1$4)जॉफौ/379 भादवि के तहत् इस्तगासा क्र. 20/22 तैयार कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनॉंक 14.09.22 को रिमाण्ड पर भेजा गया है।

IMG 20220914 192009

नाम आरोपी व पताः-
01.भारत सिन्हा पिता पुसउ राम सिन्हा उम्र 44 साल साकिन वार्ड क्र. 21 शर्मा किराना दुकान के पास जेल रोड डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव।

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समिति की हुई बैठक