डाक विभाग की बीमा पॉलिसी है बड़े काम की केवल 396 रूपये वार्षिक में मिलता है 10 लाख का बीमा कवर

71
19de764c 433f 4d6c 8d28 2019713aab16
19de764c 433f 4d6c 8d28 2019713aab16

कोरिया। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शाख बैकुण्ठपुर के शाखा प्रबंधक ने बताया कि डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एक विशेष सामूहिक दुर्घटना बीमा लेकर आया है जिसमें वार्षिक केवल 396 रूपए के प्रीमियम में लाभार्थी का 10 लाख का बीमा होगा, आजकल के समय में बीमा का महत्व हमारे जीवन में बढ़ गया है किसी भी प्रकार की दुर्घटना में व्यक्ति की मृत्यु होने पर या विकलांगता आने पर उसके परिवार पर गंभीर परिणाम होते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसी अनिश्चिितताओं के समय में किसी भी प्रकार के बुरे समय के लिए तैयार रहना जरूरी है। हेल्थ पॉलिसी की प्रीमियम काफी मंहगे होते है जिसके कारण गरीब और मध्यम वर्ग के नागरिक हेल्थ इंश्योरेंस नही ले सकते, इस परिस्थिति का ध्यान रखते हुए भारतीय डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सभी नागरिकों के लिए एक विशेष दुर्घटना बीमा लेकर आया है जिसमें वार्षिक 396 रूपये की प्रीमियम में बीमित व्यक्ति का 10 लाख का बीमा कवर प्राप्त होगा। इस दुर्घटना बीमा पॉलिसी में सभी प्रकार की दुर्घटनाएं जैसे सड़क दुर्घटना, आग, बिजली गिरनी, इलेक्ट्रिक शॉक लगना, सर्पदंश, फिसल कर गिर जाना इत्यादि दुर्घटनाएं शामिल है।

Raipur News : कबाड़ से मुक्ति का आसान तरीका, "कबाड़ी चाचा"