तीन बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 4 मोटरसाइकिल बरामद

112
Screenshot 2022 0304 004334
Screenshot 2022 0304 004334

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के आरोपियों को ट्रैप करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसी तारतम्य में दिनांक 03.03.22 को थाना खमतराई पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत स्थित बंजारी माता मंदिर पास एक व्यक्ति सस्ते दाम में मोटर सायकल बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर व्यक्ति व वाहन को चिन्हांकित किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति से बातचीत करने की कोशिश करने पर वह भागने का प्रयास करने लगा जिसे पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम धनंजय साहू निवासी शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा का होना बताया गया। धनंजय साहू से वाहन के कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर धनंजय साहू द्वारा एच एफ डीलक्स मोटर सायकल को थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत स्थित बीनू पेट्रोल पंप पास से चोरी करना बताया गया। आरोपी द्वारा चोरी किये गये वाहन में थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 139/22 धारा 379 भादवि. का अपराध दर्ज है। आरोपी धनंजय साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एच एफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक सी जी/08/यू/1762 कीमती लगभग 40,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

इसी प्रकार थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत स्थित बीनू पेट्रोल पंप के पास सस्ते दाम में मोटर सायकल बिक्री करने की फिराक में ग्राहक तलाशते आरोपी राजेन्द्र साहू एवं रितिक वर्मा को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की 03 नग दोपहिया वाहन एच एफ डीलक्स, सी डी डीलक्स एवं पैशन प्रो जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त किया गया है। पूछताछ में आरोपियों द्वारा तीनों मोटर सायकल को थाना खमतराई क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों से चोरी करना बताया गया है, जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में धारा 41(1+4)जा.फौ./379, 34 भादवि. के तहत् अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. धनंजय साहू पिता पूरन साहू उम्र 27 साल निवासी ग्राम राहोद थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा।
02. राजेन्द्र साहू पिता रघुलाल साहू उम्र 20 साल निवासी सरगांव जिला मुंगेली।
03. रितिक वर्मा पिता स्व.घनश्याम वर्मा उम्र 20 साल निवासी ससहा कोतवाली जिला बलौदा बाजार।
कार्यवाही में आर. सुदीप मिश्रा, विकास सिंह एवं हेमंत गिलहरे थाना खमतराई की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

गांजे की बड़ी खेप के साथ 2 महिला सहित कुल 3 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार