नगरीय प्रशासन मंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर उन्हें नमन किया

116
3c438b7891bccaf49be2aae67f480a906a287c84a591b0ecc698e0deb211a2cf.0
3c438b7891bccaf49be2aae67f480a906a287c84a591b0ecc698e0deb211a2cf.0

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें नमन कर उनका भारत देश के लिए दिये अतुलनीय योगदान के लिए कहा कि बाबा साहब ने वंचितो, शोषित दलितों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने देश को मजबूत कल्याण कारी लोकहितैषी संविधान दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय समाज में में जातिगत भेदभाव को दूर कर समानता लाने का बाबा साहब ने महान कार्य किया और वे महिलाओं की शिक्षा सशक्तिकरण और अधिकारों के पक्षधर थे। नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति सहित सर्वहारा वर्ग के उत्थान और विकास के काम कर रही है। आज यहां रायपुर में नगरीय प्रशासन मंत्री के आवास पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई इस अवसर पर श्रीमती शकुन डहरिया सहित नागरिक और अधिकारी कर्मचारियों ने बाबा साहब को नमन किया।

ब्राम्हणो पर राजद्रोह लगाने के फर्जी आदेश, ब्राम्हणो को बदनाम करने की साजिश - संदीप तिवारी