close
Home छत्तीसगढ़ नशे में धुत होकर बच्चों की पिटाई करने वाला प्रधान पाठक निलंबित

नशे में धुत होकर बच्चों की पिटाई करने वाला प्रधान पाठक निलंबित

78

कोरबा। नशे में धुत होकर बच्चों की पिटाई करने वाले प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर श्री संजीव झा ने प्रधान पाठक के संबंध में प्राप्त शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। कलेक्टर के निर्देश उपरांत पूरे मामले की जांच उपरांत प्रधान पाठक के संबंध में प्राप्त शिकायत सही पाये जाने पर प्रधान पाठक छत्रपाल सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विकासखण्ड पाली अंतर्गत प्राथमिक शाला साजाबहरी के प्रधान पाठक छत्रपाल सिंह द्वारा नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने और पढ़ाई करने वाले बच्चों की शरीर पर निशान बनने तक पिटाई करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाली द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार ग्राम वासियों के द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद भी प्रधान पाठक के व्यवहार में कोई परिवर्तन नही हुआ है।

जो कि कर्तव्य के प्रति घोर अनुशासनहीनता को दर्शाता है। प्रधान पाठक को छत्तीसगढ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 तथा 10 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कटघोरा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार उन्हे जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

कलेक्टर द्वारा शातिर गुण्डा बदमाश को केन्द्रीय जेल में निरूद्ध करने आदेश पारित