नारायणपुर पुलिस को ईनामी नक्सली सहित 04 नक्सली सदस्यों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

88

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुन्दरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, श्री विनीत खन्ना, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, उत्तर बस्तर कांकेर, श्री मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं श्री अनुज कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर के निर्देशन में डीआरजी, जिला बल, छसबल, एसटीएफ, आईटीबीपी, द्वारा क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत दिनांक 27.05.2021 को थाना कोहकामेटा से जिला बल, डीआरजी एवं आईटीबीपी की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर ईरकभट्टी, कच्चापाल, कानागांव की ओर रवाना की गयी थी। दिनांक 28.05.2021 को पुलिस पार्टी ईरकभट्टी जंगल का सर्च कर रही थी, तभी 04 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। जिनको पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम 1-सोनारू आंचला पिता आयतु राम आंचला उम्र 22 वर्ष जाति माड़िया निवासी कच्चापाल थाना कोहकामेटा (ईरकभट्टी जनताना सरकार सदस्य) 2-फागु राम आंचला पिता स्व0 केये राम आंचला उम्र 35 वर्ष जाति माड़िया निवासी कच्चापाल थाना कोहकामेटा (ईरकभट्टी जनताना सरकार सदस्य) 3-सोनू राम आंचला पिता स्व0 कारिया राम आंचला उम्र 45 वर्ष जाति माड़िया निवासी कच्चापाल थाना कोहकामेटा (ईरकभट्टी जनताना सरकार सदस्य) 4-मंगतु राम पोटाई पिता कोसा राम पोटाई उम्र 35 वर्ष जाति माड़िया निवासी स्कूलपारा ईरकभट्टी थाना कोहकामेटा (ईरकभट्टी जनताना सरकार सदस्य) बताये तथा फागुराम आंचला के निशानदेही पर डेटोनेटर 02 नग व बिजली वायर 01 बण्डल एवं मंगतु राम पोटाई के निशानदेही पर 01 नग भरमार बदूंक ईरकभट्टी जंगल से बरामद किया गया। उक्त नक्सलियों द्वारा दिनांक 20.11.2019 को ईरकभट्टी व कोहकामेटा रोड़ निर्माण कार्य में लगे 03 टेªक्टर को आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने की घटना, दिनांक 11.02.2020 को पावेल गुडरापारा टेकरी के पास विस्फोट की घटना जिसमें 01 गाय की मृत्यु हो गयी थी तथा दिनांक 30.10.2020 को कोहकामेटा से ईरकभट्टी मार्ग में बम विस्फोट की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान घायल हुआ था, जिसमें शामिल होना स्वीकार करने पर चारों नक्सली आरोपियों को दिनांक 28.05.2021 को गिरफ्तार कर दिनाँक 29,05,2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। नक्सली आरोपी सोनारू आंचला, फागुराम आंचला व मंगतु पोटाई के ऊपर पुलिस अधीक्षक नारायणपुर द्वारा 10-10 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था।
-0-

IMG 20240420 WA0009
शूटर दादी चंद्रो तोमर का मेरठ के मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान निधन