पब्लिक सेक्टर बचाओ , देश बचाओ के नारे के साथ होगा राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन 28 को

66

रायपुर। भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री नरोत्तम धृतलहरे ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ के द्वारा पब्लिक सेक्टर बचाओ , देश बचाओ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का विनिवेश , निजीकरण , मुद्रीकरण एवं निगमीकरण के विरोध में 28 अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमे भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रदेश के जिलों में धरना प्रदर्शन करते हुए स्थानीय प्रशासन को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

श्री धृतलहरे ने कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों, बीमा, बैंक, पोस्ट, डिफेंस, रेलवे, कोल, स्टील आदि सेक्टर्स की बीएमएस से सम्बद्ध इकाइयों द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए स्थानीय प्रशासन को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके साथ सार्वजनिक क्षेत्र का विनिवेश, निजीकरण, मुद्रीकरण, निगमीकरण एवं रणनीतिक बिक्री रोकने की मांग होगी। इसके अलावा एफडीआई कैप की वृद्धि रोकना, बैंक- बीमा- सार्वजनिक क्षेत्र के विलय पर रोक, कोयला क्षेत्र के व्यावसायीकरण पर रोक, सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन में बदलाव, सार्वजनिक उपक्रमों का पुनरुद्धार, बीपीसीएल के विनिवेश पर रोक आदि की मांग की जाएगी। भारतीय मजदूर संघ की केन्द्रीय कार्यसमिति द्वारा अगस्त में हुई बैठक में इस आंदोलन का निर्णय लिया गया था।

IMG 20240420 WA0009
पर्यावरण को सहेजना हम सब की जिम्मेदारी है - नरोत्तम धृतलहरे