पुलिस का फर्जी कार्ड बनाकर लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

71
kabaadi chacha
google.com, pub-3068255257089060, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-3068255257089060, RESELLER, f08c47fec0942fa0 adbumps.com, 5628222605, DIRECT

रायपुर। गोमती धीवर ने थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बेन्द्री में रहती है। दिनांक 10.11.2021 को एक्टिवा वाहन में अपने देवर के साथ रायपुर से अपने घर बेन्द्री जा रही थी। इसी दौरान नया रायपुर घुसने पर रास्ता भटकने पर दोनों एक बडी बिल्डिंग के पास पहुंचे थे, उसी समय एक नये माॅडल के मोटर सायकल में एक व्यक्ति आया और गोमती धीवर एवं उसके देवर को रोक लिया और अपने आप को पुलिस वाला बताकर कार्ड दिखाकर तुम लोग यहां पर क्या करने आये हो जानता हूं कहकर धमकाते हुये 5,000 रूपये दो नहीं तो दूसरे पार्टी को बुलाता हूं कहकर गोमती धीवर के देवर राजेश को दो झापड मारा और राजेश के जेब में रखे 1200/- रूपये को लूट लिया तथा गोमती धीवर के गले में पहने सोने की तीन पत्ती वाली लाॅकेट को भी लूटने लगा विरोध करने पर गोमती धीवर को थप्पड मारकर अपनी मोटर सायकल से भाग गया जो अपने मोटर सायकल में पिंक रंग का थैला में कुछ समान भी रखा था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 182/21 धारा 393, 419 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी राखी के नेतृत्व में थाना राखी पुलिस की टीम द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही आरोपी के हुलिये व उसके द्वारा उपयोग किये गये दोपहिया वाहन के संबंध में भी पूछताछ कर तत्काल आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों को आरोपी द्वारा उपयोग किये जाने वाले दोपहिया वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर आरोपी को पकड़ने हेतु घेराबंदी की गई एवं एकात्म पथ चैक नवा रायपुर पास वाहन नंबर के आधार पर आरोपी को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपना नाम अनिल कुमार सोनवानी निवासी गुढ़ियारी रायपुर का होना बताने के साथ ही स्वयं को पुलिस वाला होना बताकर लूट की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी के कब्जे से लूट की नगदी रकम 1200/- रूपये, घटना में प्रयुक्त एफ जेड मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एम एल/1066 कीमती 80,000/- रूपये एवं पुलिस का फ़र्ज़ी कार्ड जप्त किया गया।

पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी अनिल कुमार सोनवानी के पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी अनिल कुमार सोनवानी केे कब्जे से 04 किलो 300 ग्राम गांजा कीमती 43,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में पृथक से अपराध क्रमांक 183/21 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

IMG 20240420 WA0009
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज करते समय बचें इन गलतियों से, नहीं तो हो सकती है गड़बड़ी