बिजली विभाग के समस्त कार्यालयीन एवं तकनीकी कर्मचारियों के पद्दोन्नति आदेश जारी

61

रायपुर। इस कोरोना काल के संकट के समय मे जंहा हर जगह चिंता व परेशानी का माहौल है। वंही बिजली विभाग रायपुर क्षेत्र द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले समस्त कार्यालयीन एवं तकनीकी कर्मचारियों की सुधि लेते हुए इस विषम परिस्थितियों में पद्दोन्नति के आदेश जारी किए हैं जिससे कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। रायपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष पुनाराद साहू,क्षेत्रीय सचिव डी के यदु,रायपुर महानगर अध्यक्ष नरोत्तम धृतलहरे एवं सचिव तेजप्रताप सिन्हा ने रायपुर शहर क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री आर.ए. पाठक को कर्मचारियों के प्रति उदारता व संवेदनशीलता दिखाते हुए पद्दोन्नति आदेश जारी करने पर आभार व्यक्त किया। इसके साथ उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में रायपुर क्षेत्र लगभग 01 माह के भीतर हेल्पर से सहायक लाइनमैन 133, सहायक लाइनमैन से लाइनमैन 105, लाइनमैन से लाइन इंस्पेक्टर 34, कार्यालय सहायक श्रेणी 3 से 2 80, कार्यालय सहायक श्रेणी 2 से 1 100, भृत्य से दफ्तरी 10, परीक्षण सहायक श्रेणी 2 से 1- 11 इन सभी पदों के पदोन्नति आदेश प्रसारित करने वाला पहला क्षेत्र होगा। इस अभूतपूर्व उपलब्धि हेतु छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ- महासंघ ने प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए हुए रायपुर शहर क्षेत्र, रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही रायपुर मुख्यालय में पदस्थ सभी कार्यालयीन एवं तकनीकी कर्मचारियों की तरफ से बधाई और धन्यवाद प्रेषित किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
सहायक ग्रेड-03 एवं भृत्य के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 नवम्बर से