close
Home छत्तीसगढ़ बोर में पानी निकलना सामान्य घटना,गैस का रिसाव नहीं, पिहरीद की इस...

बोर में पानी निकलना सामान्य घटना,गैस का रिसाव नहीं, पिहरीद की इस घटना पर प्रशासन की है नज़र

108
cg prime time
cg prime time

जांजगीर-चाम्पा। जांजगीर-चांपा जिले का पिहरीद गांव में एक खेत में बोर से निकल रहे पानी व हवा के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा घटना पर नज़र रखी जा रही है। प्रारम्भिक स्तर पर की गई जांच से स्पष्ट हुआ है कि गाँव के एक कृषक द्वारा कुछ माह पूर्व बोर कराया गया था। पानी नहीं निकलने की वजह से उन्होंने बोर को मिट्टी से पाट दिया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बारिश का समय होने से और मिट्टी धसने से बारिश का पानी पहले ऊपर की ओर बाहर निकल रहा था और हवा भी बाहर आ रही थी। यहाँ किसी प्रकार के गैस का रिसाव नहीं हो रहा है। पीएचई के अधिकारियों द्वारा भी मौके का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने घटना को सामान्य बताया है। फिलहाल कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर वहाँ आसपास बेरिकेडिंग कर दी गई है और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।

भाजपा नेताओं में झूठ बोलने की होड़ लगी - कांग्रेस