मजदूर दिवस पर गढ़कलेवा में बोरे बासी खाने का शुभारंभ

177
4b7496d71bff0c4ad1b2adc6dca3c9f291ab6427862e1cea0aa1046b265599c2.0
4b7496d71bff0c4ad1b2adc6dca3c9f291ab6427862e1cea0aa1046b265599c2.0

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आव्हान पर 01 मई मजदूर दिवस को बोरे बासी दिवस के रूप मनाने का सिलसिला शुरू हो गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के आव्हान पर ही संस्कृति विभाग द्वारा गढ़कलेवा में आज से बोरे बासी थाली का शुभारंभ किया गया है। लोग चाव के साथ मुख्यमंत्री के आव्हान पर बोरे बासी खाकर श्रम को सम्मान देने के इस अभियान में भागीदारी बने। राज्य प्रशासनिक अधिकारी भी बोरे बासी खाकर तृप्त हुए और ठंडकता महसूस की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री लिंगराज सिदार ने बासी खाकर प्रतिक्रिया में बताया वे बचपन में अक्सर बासी खाते थे। भले ही अब बासी खाने का अवसर कम मिलता हो, लेकिन जैसे ही बासी खाने का मौका मिलता है, तो वह बासी जरूर खाता है। आज श्री सिदार अपने साथियों के साथ गढ़कलेवा में विशेष रूप से बोरे बासी खाने आए हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारी श्री हेमंत सिदार, श्री निखिलेश सिदार सहित अन्य लोगों ने भी उत्साह के साथ बोरे बासी का लुप्त उठाया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 मार्च को पेश करेंगे ‘भरोसे’ का बजट