महाराजा मैगी प्वाइंट के संचालक की हत्या , 2 आरोपी गिरफ्तार

106
IMG 20221025 233353
IMG 20221025 233353

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के थाना माना कैम्प क्षेत्रांतर्गत ग्राम टेमरी व्ही.आई.पी रोड स्थित महाराजा मैगी प्वाइंट के संचालक की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है। महाराजा मैगी प्वाइंट के दो कर्मचारियों ने होटल के संचालक अजय गोस्वामी की हत्या कर फरार होने के फिराक में थे जिसे पुलिस ने भाठागांव स्थित बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25.10.22 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना माना क्षेत्रांतर्गत ग्राम टेमरी व्ही.आई.पी रोड स्थित महाराजा मैगी प्वाइंट में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक माना सुश्री कल्पना वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अपराध दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी माना को आरोपियांें की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर पूछताछ किया गया। पूछताछ में मृतक की पहचान महाराजा मैगी प्वाइंट के संचालक अजय गोस्वामी पिता स्व. मनहरण गोस्वामी उम्र 45 साल निवासी टेमरी थाना माना रायपुर के रूप में की गई साथ ही टीम के सदस्यों को यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक अजय गोस्वामी के मैगी प्वाइंट में काम करने वाले कर्मचारी सागर सिंह सैय्याम उर्फ कृष्णा एवं चिन्मय साहू उर्फ चिंटू जो मूलतः म.प्र. एवं उडीसा के निवासी है उनके द्वारा ही किसी बात को लेकर अजय गोस्वामी की डण्डा एवं बत्ता से मारकर हत्या की गई है तथा दोनों फरार हो गये है।

टीम के सदस्यों द्वारा तत्काल रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड में जाकर दोनों आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया तथा दोनों को भाठागांव स्थित बस स्टैण्ड में चिन्हांकित कर पकड़ा गया जो फरार होने की फिराक में थे।

प्रदेश सरकार कांग्रेस के महाधिवेशन की तैयारी में व्यस्त और अपराधी अपराध करने में मस्त - शालिनी राजपूत

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों अजय गोस्वामी के महाराजा मैगी प्वाइंट में काम करते थे एवं वहीं रहते थे। काम के दौरान अजय गोस्वामी उन्हें हमेशा परेशान करता था तथा अधिक समय तक काम लेता था तथा कुछ महीनों से दोनों को पैसा भी नहीं दिया था। दोनों के द्वारा अजय गोस्वामी से लगातार अपने पैसों की मांग भी की जा रहीं थी, कि आज दोनों उक्त स्थान में आराम कर रहे थे इसी दौरान अजय गोस्वामी आया और दोनों को काम करने बोला जिस पर दोनों के द्वारा आज छुट्टी है कहकर काम करने ने मना करने पर अजय गोस्वामी दोनों के साथ डण्डे से मारपीट करने लगा जिस पर दोनों आरोपी आवेश में आकर अजय गोस्वामी के हाथ से डण्डा छीनकर एवं पास रखें लकड़ी के बत्ता से अजय गोस्वामी के सिर एवं शरीर के अन्य भागों में ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दिये तथा फरार होने की फिराक में बस स्टैण्ड चले गये।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी 10,000/- रूपये, 01 नग मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त डण्डा एवं लकड़ी का बत्ता जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना माना कैम्प में अपराध क्रमांक 273/22 धारा 302, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी
01. सागर सिंह सैय्याम उर्फ कृष्णा पिता दिरदार सिंह सैय्याम उम्र 22 साल निवासी ग्राम नंदोरा थाना नंदोरा जिला छिंदवाड़ा (म.प्र.)। हाल पता- महाराजा मैगी प्वाइंट व्ही.आई. रोड़ टेमरी माना रायपुर।
02. चिन्मय साहू उर्फ चिंटू पिता शंखधर साहू उम्र 27 साल निवासी ग्राम बांके थाना मोहनपाली जिला सम्बलपुर उडीसा। हाल पता – महाराजा मैगी प्वाइंट व्ही.आई. रोड़ टेमरी माना रायपुर।