महिलाओ के लिए प्लेसमेंट कैम्प 7 मार्च को

96
job placement camp 1
job placement camp 1

रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार महिलाओ को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 7 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।यह कैम्प जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र-रायपुर, पुराना पुलिस मुख्याल, रायपुर में होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक कैरियर ट्री एच.आर. सॉल्यूशन्स प्रा0 लिमिटेड, चैन्नई (तमिलनाडू) द्वारा भारत एफआईएच लिमिटेड के लिए महिला ऑपरेटर के 200 से अधिक पदों पर 10वी/12वीं/आई टी.आई. एवं डिप्लोमा डिग्री उत्तीर्ण 18 से 30 वर्षीय महिला उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।इन पदों पर चयनित होने पर 13 हज़ार 107 रुपये प्रतिमाह की दर पर श्रीपेरूम्बदूर (चैन्नई) स्थित प्लांट हेतु की जाएगी। चयनित महिला आवेदकों का कार्यस्थल श्रीपेरूम्बदूर (चैन्नई) एवं श्री सिटी. टाडा (आंध्र प्रदेश) होगा।

इन पदों के लिए भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक महिला आवेदक अनिवार्यतः अपने अभिवावक के साथ 7 मार्च को समय सुबह 11 से 2 बजे तक उपस्थित होकर, साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकती है। प्लेसमेंट कैम्प में आवेदक सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए सम्मिलित होंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने 13 नगरीय निकायों में निर्वाचन की प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा की