close
Home खास खबर मुख्यमंत्री ने नीट टॉपर खुशी मेघानी को डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए...

मुख्यमंत्री ने नीट टॉपर खुशी मेघानी को डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए 5 लाख रूपए स्वीकृत किए जाने के घोषणा की

98
007a4365e8f2765b564723eabcd598671ed63ec1b3476348b7f592a1faea42de.0
007a4365e8f2765b564723eabcd598671ed63ec1b3476348b7f592a1faea42de.0
kabaadi chacha

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नई लेदरी में विभिन्न समाज एवं संगठनों के पदाधिकारी सहित जनसामाजन्य से भेंट-मुलाकात के दौरान मेडिकल की छात्रा खुशी मेघानी को अध्ययन के लिए शासन की ओर से पांच रूपए स्वीकृत किए जाने की घोषणा की। खुशी मेघानी आज मुख्यमंत्री से नई लेदरी में मुलाकात के दौरान बताया कि वह एम्स भोपाल में अध्ययनरत है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नीट में उन्होंने सेकण्ड रेंक हासिल की है, जिसके चलते एम्स भोपाल में मेडिकल शिक्षा के लिए एडमिशन मिला है। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण कॉलेज की फीस और पढ़ाई प्रति वर्ष एक लाख रूपए का खर्च वहन करने में दिक्कत आ रही है। मुख्यमंत्री ने खुशी मेघानी की पढ़ाई के लिए मौके पर ही पांच लाख रूपए स्वीकृत किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की इस संवेदनशीलता पर खुशी मेघानी और उनके पालकों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

IMG 20240420 WA0009
मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित हुई शकुन शिव डहरिया