राजश्री सद्भावना समिति द्वारा निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन सतनामी समाज के राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय-सम्मेलन कार्यक्रम में

229
IMG 20220228 WA0003
IMG 20220228 WA0003

रायपुर, / गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा आज दिनांक 27 फरवरी 2022 को शहीद स्मारक भवन, रायपुर में सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का राष्ट्र स्तरीय परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाज के छत्तीसगढ़ के सभी जिलों सहित विभिन्न राज्यों के विवाह योग्य युवक-युवती व उनके परिजन, विधवा, विधुर व वैध तलाकशुदा महिला/पुरुष तथा समाज के प्रबुद्धजन भी शामिल हुए । जिसमें युवक-युवतियों ने अपना परिचय बताते हुए अपने भावी जीवन साथी के बारे में अपनी विचार रखे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उक्त कार्यक्रम में राजश्री सद्भावना समिति की अध्यक्ष-श्रीमती शकुन डहरिया द्वारा निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में प्रदेश के विभिन्न जिलों से विषय विशेषज्ञ-कैंसर विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, प्रसुति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेद विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, डेंटल सर्जन तथा श्री दानी केयर मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, सेजबहार/डूंडा, जे.डी. मल्टी स्पेशिलिटी, रायपुर, डी.के.डी. हॉस्पिटल, बेमेतरा, सांई हॉस्पिटल, बेमेतरा के डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क जांच कर उन्हें दवाईयां भी उपलब्ध कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया । कार्यक्रम के अंत में राजश्री सद्भावना समिति की अध्यक्ष-श्रीमती शकुन डहरिया द्वारा समिति की ओर से निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टरों एवं उनके सहयोगियों को स्मृति चिन्ह, शाल, श्रीफल, प्रशस्ति-पत्र एवं पुष्प का पौधा देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर समिति के समस्त पदाधिकारीगण-उपाध्यक्ष-श्रीमती अनिता भतपहरी, सचिव-श्रीमती याचना भतपहरी, कोषाध्यक्ष-श्रीमती अमरौतिन भतपहरी, संयुक्त सचिव-श्रीमती शशिबाला सोनकेंवरे, कार्यकारिणी सदस्यगण श्रीमती इन्दू डहरिया, श्रीमती सुनीता देशलहरे, डॉ. अमित कुमार भारद्वाज एवं मीडिया प्रभारी श्री सनत गिलहरे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण सम्मिलित हुए ।

IMG 20240420 WA0009
पुस्तक घर एक अभियान के पोस्टर का हुआ विमोचन