रायपुर : काम से लौट रहे युवक को हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी ने मारा चाकू, पुलिस ने किया गिरफ्तार

191
IMG 20230527 WA0024
IMG 20230527 WA0024

रायपुर। प्रार्थी रमाकांत जगत ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बी.एस.यू.पी. कालोनी सड्डू में रहता है तथा न्यू बस स्टैंड स्थित महिंद्रा बस सर्विस के ऑफिस में कार्य करता है एवं उसका साथी रियाज खान शक्ति नगर में रहता है जो महिंद्रा बस सर्विस में रोड बुकिंग एजेंट का कार्य करता है। दिनांक 25.05.2023 की रात्रि ड्यिूटी के बाद प्रार्थी व रियाज खान एक साथ मोटर सायकल में सवार होकर अपने घर जा रहे थे एवं मोटर सायकल को रियाज खान चला रहा था, कि रात्रि लगभग 11ः45 बजे दोनों कालीबाड़ी एटीएम के पास पहुंचे थे उसी समय मुकेश बनिया जिसे प्रार्थी पहचानता है, अपने साथियों के साथ आकर प्रार्थी व उसके साथी रियाज खान को बिना कारण के अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। जिस पर प्रार्थी व रियाज खान द्वारा गाली गलौच करने से मना करने पर मुकेश बनिया व उसके साथी अपने पास रखें चाकू से प्रार्थी व रियाज खान के जांघ पर चाकू से मारकर चोट पहुंचाने के साथ ही रियाज खान के सिर में लकड़ी के बत्ता से भी मारकर चोट पहुंचाये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 263/23 धारा 294, 323, 324, 356, 379, 506, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कोतवाली को जल्द से जल्द आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी व उसके साथी से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर घटना में संलिप्त आरोपी हिस्ट्रीशीटर मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया एवं किशन सागर उर्फ टेकचंद सागर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 4,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त चाकू एवं लकड़ी का कुटेला जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

पंडित सुंदरलाल शर्मा के संघर्ष और योगदान को पुस्तक के माध्यम से जान पाएंगे युवा : मुख्यमंत्री

आरोपी मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर व आदतन अपराधी है, जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली सहित अन्य थानों में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, नारकोटिक्स एक्ट सहित अन्य कई मामलों के लगभग 03 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।

आरोपी किशन सागर उर्फ टेकचंद सागर पूर्व में मारपीट के प्रकरण में थाना कोतवाली से जेल निरूद्ध रह चुका है तथा आरोपी किशन सागर के विरूद्ध थाना कोतवाली में पूर्व से मारपीट के 02 अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें वह फरार चल रहा था, इन अपराधों में भी आरोपी किशन सागर की गिरफ्तारी की जा रहीं है।

प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी
01. मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया पिता अरविंद गुप्ता उम्र 28 साल निवासी काली बाड़ी चौक नेहरू नगर थाना कोतवाली रायपुर।
02. किशन सागर उर्फ टेकचंद सागर पिता विक्रम सागर उम्र 23 साल निवासी प्रकाश किराना स्टोर के पास नेहरू नगर थाना कोतवाली रायपुर।