रायपुर क्राइम न्यूज़ : चेन स्नेचर गिरफ्तार, सेवानिवृत्त शिक्षिका को बनाया अपना शिकार 

392
रायपुर क्राइम न्यूज़ : चेन स्नेचर गिरफ्तार, सेवानिवृत्त शिक्षिका को बनाया अपना शिकार 
रायपुर क्राइम न्यूज़ : चेन स्नेचर गिरफ्तार, सेवानिवृत्त शिक्षिका को बनाया अपना शिकार 
रायपुर। प्रार्थिया उषा वर्मा ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हनुमान नगर बोरियाखुर्द रायपुर मे रहती है तथा सेवानिवृत्त शिक्षिका है। प्रार्थिया दिनांक 27.10.2023 को प्रातः  करीबन 07.20 बजे टहल कर वापस घर आ रही थी, इसी दौरान बोरियाखुर्द शासकीय स्कूल के पास कमल विहार सेक्टर 01 पहुंची थी उसी समय प्रार्थिया के पीछे से साईकल सवार एक अज्ञात व्यक्ति प्रार्थिया के गले में पहने सोने के चैन को झपट्टा मारकर छिनकर चोरी कर फरार हो गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 561/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चैन स्नेचिंग की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पिताम्बर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
 वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल सहित आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालते हुए आरोपी द्वारा फरार होने हेतु जिन मार्गो का उपयोग किया गया था उन मार्गो में भी लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर भी लगाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तरीका वारदात के आधार पर चैन स्नेचिंग के पुराने व हाल ही में जेल से रिहा हुए लूट के आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर इनकी गतिविधियों पर सतत् निगाह रखकर भी अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा संतोषी नगर निवासी दिगम्बर सोनी की पतासाजी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चैन स्नैचिंग की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
आरोपी दिगम्बर सोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 नग सोने की चैन एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग सायकल जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – दिगम्बर सोनी पिता राधेश्चाम सोनी उम्र 30 साल निवासी गिट्टी खदान के पास संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी पुरानी बस्ती, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे, सउनि. किशोर सेठ, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, अनिल पाण्डेय, उपेन्द्र यादव, आर. भूपेन्द्र मिश्रा तथा थाना टिकरापारा से सउनि इंद्र कुमार आडिल की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
कैट आपके द्वार के तहत कैट टीम ने रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन (रिमा) से मुलाकात कर व्यापार में आ रही समस्याओं से अवगत हुए - अमर पारवानी