रायपुर पुलिस ने अलग – अलग थाना क्षेत्रों से 63 जुआरियों को किया गिरफ्तार

73

रायपुर। दीपावली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जुआ खेलने/खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ खेलने/खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रहीं है। इसी तारतेेेम्य में दिनांक 05.11.21 को थाना मुजगहन, गंज, गोबरानवापारा, आरंग, कोतवाली, उरला, पुरानी बस्ती, तेलीबांधा, आमानाका एवं टिकरापारा क्षेत्रों में जुआ खेलते/खिलाते कुल 18 प्रकरणों में कुल 63 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल नगदी रकम 40,150/- रूपये एवं ताश पत्ती जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके पूर्व भी दिनांक 01.11.21 से दिनांक 04.11.21 तक रायपुर के अलग – अलग थानों में दर्ज कुल 56 प्रकरणों मंे कुल 243 व्यक्तियों को जुआ खेलते/खिलाते गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल नगदी रकम 2,16,815/- रूपये एवं ताश पत्ती जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया जा चुका है।
जुआरियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस की अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।

शराब पीने के लिये पैसे मांगा, नहीं देने पर सिर पर कर दिया वार