रायपुर पुलिस ने दिया नववर्ष का तोहफा, लगभग 50 लाख रूपये कीमत के गुम हुए 223 नग मोबाईल फोन को ढूंढ कर फोन स्वामियों को किया वापस

103
IMG 20230101 WA0025
IMG 20230101 WA0025
kabaadi chacha

रायपुर। गुम मोबाईल फोन की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध दिनेश सिन्हा को गुम मोबाईल फोन ढूंढ कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा आवेदकों द्वारा प्रस्तुत गुम मोबाईल फोन के आवेदनों पर गुम हुए मोबाईल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया गया। एण्टी क्राईम एण्टी साईबर यूनिट की टीम द्वारा आवेदकों के गुम हुए कुल 223 नग मोबाईल फोन को प्रदेश सहित अन्य राज्यों के अलग – अलग स्थानों से ढूंढ कर बरामद किया गया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा कुल 223 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 50,00,000/- (पचास लाख रूपये) बरामद कर आज दिनांक 01.01.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के हाथों मोबाईल फोन को उनके स्वामियों को वितरित कर नव वर्ष का तोहफा दिया गया। जिस पर मोबाईल फोन के स्वामियों द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम सहित रायपुर पुलिस की भूरी – भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया।

इसके पूर्व भी वर्ष 2022 में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा आवेदकों के गुम हुए लगभग 01 करोड़ 50 लाख रूपये कीमत के कुल 610 नग मोबाईल फोन को रिकवर कर मोबाईल फोन स्वामियों को वितरित किया जा चुका है।

IMG 20240420 WA0009
संबंधित निर्माण एजेंसी को सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश - कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल