रायपुर ब्रेकिंग – गणेश विसर्जन के दौरान मामूली विवाद को लेकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला व मारपीट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

51

रायपुर। प्रार्थी राहुल सोनी ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह फल दुकान का संचालन करता है। दिनांक 22.09.2021 को रात्रि गांधी मैदान ब्रम्हपुरी के गणेश समिति के साथ गणेश विसर्जन करने जा रहे था कि रात्रि करीब 23.30 बजे मां के बगीया के पास लाखे नगर पहुंचे थे कि बंधुवापारा तरफ से अन्य गणेश समिति आ रही थी। जिसमें आमने सामने हो जाने से विवाद की स्थिति हो गई सामने से आ रहे समिति वाले डीजे यहीं पर रोको हम डांस करेंगे कहकर झगड़ा करने लगे। प्रार्थी द्वारा लेट हो रहा है जाने दो कहने पर सोनकरपारा को दादू सोनकर मुझे ज्यादा हीरो बन रहे हो कहकर अपने पास रखें धारदार हथियार से जानलेवा हमला करते हुए पेट में मार दिया। जिसे देखकर प्रार्थी के साथ चल रहे प्रदीप पटेल बीच बचाव किया तो दादू सोनकर के साथी रोशन सोनकर, नरेन्द्र सोनकर व अन्य साथी प्रदीप पटेल को अश्लील गाली गलौच करते हुए तुम कौन होते हो बीच बचाव करने वाले कहकर जान से मारने की धमकी देते हुए लकड़ी के बत्ता एवं हाथ मुक्का से मारपीट किये और भाग गये। मारपीट करने से प्रार्थी के पेट में गंभीर चोट लगी है एवं प्रदीप पटेल के बांये आंख के ऊपर माथे पर चोट लगा है। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 264/21 धारा 294, 323, 506बी, 307, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना को पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आकाश राव, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री नितेश गौतम एवं थाना प्रभारी पुरानी बस्ती श्री नितेश सिंह ठाकुर को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी पुरानी बस्ती के नेतृत्व में थाना पुरानी बस्ती की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित मौके पर उपस्थित अन्य लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया। चूंकि आरोपियान घटना को अंजाम के बाद से फरार हो गए थे जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित कार्यवाही कर लगातार आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में रेड कार्यवाही व पतासाजी करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी दादू सोनकर उर्फ अजय सोनकर, गोलू सोनकर उर्फ रोशन सोनकर, नरेन्द्र सोनकर एवं अब्दलु अमीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
समिति प्रबंधक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, लिपिक व सहायक लिपिक को सेवा से किया गया पृथक