राहगीरों से मोबाईल, पर्स व अन्य सामान लूटने वाले विधि के साथ संघर्षरत 04 बालक गिरफ्तार

85
images 58
images 58

Raipur police वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम) श्री अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों में धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत उरला पुलिस के द्वारा राहगीरों से मोबाईल पर्स एवं अन्य सामग्री लूटने वाले 04 अपचारियों को पकड़ने में सफलता मिली। जिनके कब्जे से लूटा गया मोबाईल फोन कीमती लगभग 12000/- रूपये एवम अन्य सामग्री बरामद किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिनांक 24.05.2022 की रात्रि 9.30 बजे के करीब प्रार्थी बीरगांव से सरोरा की ओर जा रहा था, रायपुर इस्पात फैक्ट्री उरला के करीब अपने मोटरसाइकिल में बंधे पंखे को ठीक करने के लिए रुका ही था कि चार लड़के उसे घेर लिए व हाथ पैर को पकड़ कर तलाशी लेने लगे प्रार्थी ने विरोध किया तो लात घूसे से मारने लगे और जेब में रखे रीयल मी कंपनी का मोबाइल कीमती 12000/ रू लूटकर भागने लगे प्रार्थी ने लोगो की मदद से उनका पीछा भी किया पर वे भागने में सफल हो गए । थाना उरला में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अप.क्र.281/22 धारा 394 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी के बताए हुलिए और अन्य जानकारी के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिध्ध लडको से पूछताछ किया पहले तो वे नकारते रहे अंततः घटना करना स्वीकार करते हुवे लूटा गया मोबाइल बरामद करवाया..आसपास के इलाकों में पता किया गया तो पता चला कि ये लड़के अक्सर गैंग जैसा बना कर आते थे और मौका देखकर रास्ते चलने वाले लोगो से लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे l अपचारियों के खिलाफ विधिवत कार्यवाही कर आज दिनांक 18.06.22 को रिमाण्ड में भेजा जा रहा।

थाना – उरला जिला – रायपुर (छ.ग.)
अपराध क्रमांक – 281/22 धारा – 394 भादवि
नाम प्रार्थी :- मोहम्मद अख्तर पिता मो.जमील उम्र 33 साल साकिन विश्रामपुर थाना जयनगर जिला सूरजपुर।

ई-कॉमर्स बढ़ रहा है लेकिन अनिवार्य जीएसटी पंजीकरण का प्रावधान छोटे व्यापारियों के लिए एक बाधा है

गिरफ्तार – विधि के साथ संघर्षरत 4 बालक

IMG 20240420 WA0009