सोशल मीडिया में हमर बोरे बासी की मची धूम

63
31a9f7399bfb802567b2e04c3fc2c0f997152217e8fa1fa694529fc9508f79e6.0
31a9f7399bfb802567b2e04c3fc2c0f997152217e8fa1fa694529fc9508f79e6.0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आह्वान पर आज छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग के लोगों ने बोरे-बासी खाकर श्रम का उत्सव मनाया। इस बोरे-बासी तिहार पर लोगों ने बोरे-बासी खाते हुए तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इस दौरान लोगों के उत्साह और सक्रिय सहभागिता के चलते हैशटैग #HamarBoreBaasi दूसरे नंबर पर ट्रेंड करता रहा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर प्रदेश के मूर्धन्य साहित्यकार डॉ. खूबचंद बघेल की पंक्तियाँ सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा-
बासी के गुण कहुँ कहाँ तक, इसे न टालो हाँसी में।
गजब विटामिन भरे हुए हैं, छत्तीसगढ़ के बासी में।।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, सुरक्षा बल, पुलिस के जवान छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री, विधायकों ने भी बोरे-बासी के सेवन किया। इस मामले में छत्तीसगढ़ की जनता भी पीछे नहीं रही, उन्होंने भी अपनी संस्कृति पर गर्व करते हुए, श्रमिकों और किसानों के सम्मान में बोरे-बासी का सेवन किया।

बिग ब्रेकिंग : टीएस सिंहदेव बने डिप्टी सीएम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई