हीरा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, जुगाड पुलिस को मिली सफलता

61
Screenshot 2023 0115 103405
Screenshot 2023 0115 103405

जिला संवाददाता हेमराज यादव गरियाबंद
गरियाबंद। गरियाबंद जिला अंतर्गत मैनपुर विकास खण्ड के ग्राम जुगाड थाना में मुखबिर के सूचना के आधार पर गुरुवार को हीरा तस्कर को जुगाड थाना इलाके में ग्राम जांगड़ा के माता कुलेश्वरी देवी मंदिर के पास धर दबोचा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तलाशी लेने पर तस्करों के जेब से हीरा पत्थर बरामद हुए पुलिस ने सक्रीयता दिखाते हुए अपने उच्च अधिकारीयों को हीरा तस्करो की जानकारी दी और उनके निर्देशानुसार विधिवत माइनिंग एक्ट लगा कर कार्यवाही किया जिसमे धारा 4,(२१) माइनिंग एक्ट ३७९,३४ भा द वि के तहत आरोपीगण रेखा प्रसाद पिता स्व श्री तुलसी राम जाति लोहार उम्र ५८ वर्ष ग्राम ब्राम्हणभेंडी थाना अंबागढ़ चौकी, नारायण पिता स्व श्री विसाली राम तांडेकर उम्र ४५ वर्ष ग्राम उमराह थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव, दुलु राम रावत पिता स्व घांसी राम रावत उम्र ५५ वर्ष ग्राम एवम थाना इंदा गांव को विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया उक्त कार्यवाही में मुख्य निर्देशन श्री तुका राम कांबले एस पी एवम श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर ए एस पी,तथा श्री अनुज कुमार एस डी ओ पी रहे तथा थाना जुगाड से श्री होली राम ratre जी निरीक्षक, श्री नीलू राम दीवान स ऊ नि,एवम प्रधान आरक्षक भूषणलाल बांधे, दानेश्वर कपूर, हीरालाल चंद्राकर, तथा आरक्षक नरेश निषाद, दिनेश मरावी, वेदप्रकाश नागेश की प्रमुख भूमिका रही।

CG BREAKING - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज, हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में होगा व्याख्यान