थाना खमतराई क्षेत्र में मारपीट व वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले 19 आरोपी गिरफ्तार

152
रायपुर. प्रार्थी विपिन मिश्रा निवासी भनपुरी दर्री तालाब खमतराई ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 08.01.24 की रात्रि उसके एवं प्रवीण सिंह के साथ पुरानी विवाद को लेकर पंकज कुशवाहा, सुनील साहनी व उनके अन्य साथियों द्वारा मारपीट कर बोतल से सिर पर वार कर चोट पहुंचाया गया था तथा दोनों पक्षों द्वारा थाना में आपसी समझौता भी किया गया था। समझौता पश्चात् भी दूसरे दिन प्रातः भनपुरी में पंकज कुशवाहा व करीब 25-30 युवकों द्वारा उत्पात मचाते हुए 04 वाहनों को तोड़-फोड़ कर क्षति पहुंचाया गया तथा प्रार्थी सहित मोहल्ले में निवासरत अन्य लोगों के साथ गाली गलौच व मारपीट किया गया तथा प्रार्थी के घर में भी तोड़फोड़ कर उसे जान से मारने की धमकी दिये, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 24/24 धारा 294, 506 (बी) 323, 427, 452, 147 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के अन्य लोगों से पूछताछ कर प्रकरण में 19 आरोपियों को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा एक राय होकर उक्त घटना को अंजाम देना तथा प्रार्थी को मारने के उद्देश्य से अपने पास धारदार हथियार लेकर जाना बताया गया।
जिस पर सभी 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग धारदार हथियार जप्त कर प्रकरण में धारा 148, 149 भादवि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ी जाकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
कैट देश भर में महिला एवं बेटियों की सुरक्षा एवं संरक्षण का राष्ट्रीय अभियान करेगा शुरू