2 ड्रग्स पैडलर लड़कियां गिरफ्तार, नये साल की पार्टी के लिए गोआ से लाये ड्रग्स

78
IMG 20221225 WA0020
IMG 20221225 WA0020

रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव जिला रायपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित ए.सी.सी.यू. की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देखें वीडियो:-

इसी तारतम्य में दिनांक 24.12.2022 को एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पण्डरी क्षेत्रांतर्गत अम्बुजा मॉल के पास लग्जरी चार पहिया वाहन में सवार कुछ व्यक्ति अपने पास ड्रग्स रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पण्डरी को आरोपियों को ड्रग्स के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये चार पहिया वाहन की पतासाजी करते हुए चार पहिया वाहन को चिन्हांकित कर वाहन के पास जाकर देखने पर पाया गया कि वाहन के अंदर 02 पुरूष एवं 01 महिला सवार थे। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन में सवार तीनों से पूछताछ करने पर उन्होने ने अपना नाम प्रखर मारवा, मोह.आवेश एवं प्रिया स्वर्णकार निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में एम.डी. ड्रग्स रखा होना पाया गया, कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा एम.डी. ड्रग्स को गोवा से लाना बताने के साथ ही अपने अन्य साथी अभय ठाकुर एवं नेहा भगत के साथ मिलकर एम.जी. ग्लोस्टर क्रमांक सी जी 04 एन एम 1234 एवं एक्टिवा क्रमांक सी जी 04 एन जे 6828 में घुम-घुम कर एम.डी. ड्रग्स की तस्करी/बिक्री करना बताया गया। जिस पर घटना में संलिप्त अभय ठाकुर एवं नेहा भगत की पतासाजी कर उनको भी पकड़ा गया।

पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से कुल 18 अलग-अलग पैकेट में रखे कुल 06.9 ग्राम एम.डी ड्रग्स कीमती लगभग 90,000/- रूपये एवं एम.डी. ड्रग्स तस्करी में प्रयुक्त एम.जी. ग्लोस्टर क्रमांक सी जी 04 एन एम 1234 एवं एक्टिवा क्रमांक सी जी 04 एन जे 6828 कीमती लगभग 20,00,000/- जुमला कीमती 20,90,000/- रूपये जप्त* किया जाकर आरोपियांे के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 457/22 धारा 21(ए) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

आम नागरिकों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता अधिकतम खुदरा मूल्य (एम.आर.पी. ) में सुनिश्चित कराने 9 दल गठित

गिरफ्तार आरोपी
01. प्रखर मारवा पिता समित मारवा उम्र 26 साल निवासी ब्लॉक ए फ्लैट नं. 102 तेंदुआ अपार्टमेंट दलदल सिवनी थाना पण्डरी रायपुर।
02. अभय कुमार मिर्चे पिता कन्हैया लाल मिर्चे उम्र 19 साल निवासी गली नं. 02 तेलीबांधा।
03. मोह. आवेश पिता मोह. असलम उम्र 22 साल निवासी फव्वारा चौक के पास बैरन बाजार।
04. प्रिया स्वर्णकार पिता शत्रुघन स्वर्णकार उम्र 27 साल निवासी ए-24 मारूती रेसीडेन्सी अमलीडीह।
05. नेहा भगत पिता धनी राम भगत उम्र 24 साल निवासी म.नं. 124 व्ही.आई. पी स्टेट शंकर नगर थाना खम्हारडीह रायपुर स्थाई पता सीतापुर सरगुजा।

कार्यवाही में निरीक्षक गिरीश तिवारी प्रभारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी पण्डरी, एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट से सउनि संतोष सिंह, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, आर. संदीप सिंह, महिपाल सिंह, घनश्याम साहू , आलम बेग, अमित घृतलहरे, कलेश्वर कश्यप तथा थाना पण्डरी से उपनिरीक्षक मुकेश सिंह, सउनि जे.एस. मरावी, म.प्र.आर. कांति देवी गायकवाड़ एवं आर. टोमन साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

IMG 20240420 WA0009