Top Selling SUV : हमारे बाजार में आ रही 2 नई 7-सीटर कार, इसमें एक मारुति का मॉडल शामिल
Top Selling SUV : मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की टॉप सेलिंग SUVs में एक नाम ग्रैंड विटारा की भी है। ग्रैंड विटारा के प्लेटफॉर्म पर ही टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को तैयार किया गया है। फिलहाल ये दोनों SUVs 5-सीटर मॉडल में आती हैं। ऐसे में अब कंपनी इसके 7-सीटर मॉडल पर भी काम कर रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रैंड विटारा के 7-सीटर वैरिएंट पर काम चल रहा है। इसे 2025 तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके बाद टोयोटा हाइरडर 7-सीटर को लाया जाएगा। चलिए इन दोनों SUVs के 7-सीटर मॉडल कैसे होंगे, इस पर एक नजर डालते हैं।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 7-सीटर
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Y17) का 7-सीटर मॉडल पहले पेश किया जा सकता है। वहीं, इसमें कंपनी 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर K15C माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जारी रहेंगे। जैसा की ग्रैंड विटारा का मौजूदा मॉडल में मिलता है। K15C डुअल जेट डुअल VVT स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन को लो और मिड-स्पेक वैरिएंट में पेश किया जा सकता है, जबकि टॉप-एंड ट्रिम्स ज्यादा बेहतर मजबूत हाइब्रिड इंजन से लैस होंगे, जिन्हें टोयोटा से लिया गया है।
Also Read – YES BANK के शेयर में आई तेजी, करीब 7 फीसदी तेजी के साथ 32.70 रुपए पहुंचा शेयर
इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि 7-सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा अर्बन क्रूजर हाईराइडर पर बेस्ड टोयोटा सिबलिंग से तैयार की जाएगी। भारतीय बाजार में आने के बाद Y17 देश के अंदर मारुति की सबसे बड़ी ICE SUV भी बन जाएगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपए से ज्यादा हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा सफारी, MG हेक्टर प्लस, सिट्रोन C3 एयरक्रॉस, महिंद्रा XUV700, हुंडई अल्काजार के साथ अपकमिंग रेनो डस्टर जैसे मॉडल से होगा।
मारुति सुजुकी Y17 की रेंडर को SRK डिजाइन ने तैयार किया है। ये देखने में अपने मौजूदा मॉडल की तरह ही है, लेकिन इसकी लंबाई ज्यादा दिख रही है। इसके डिजाइन की बात करें तो सुजुकी बैज के साथ मोटा क्रोम बार, ब्लैक कलर का हेक्सागोनल ग्रिल सेक्शन, शार्प्ड ट्रिपल बीम LED हेडलैंप, वर्टिकल LED फॉग लैंप, वाइडर लोअर एयर इंटेक और एक मस्कुलर बोनट शामिल है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें बड़े व्हील दिे हैं। जो एकदम नए डिजाइन के साथ आते हैं। मौजूदा ग्रैंड विटारा के व्हीलबेस की लंबाई 2,600mm है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर 7-सीटर
नई हाइराइडर और इनोवा हाइक्रॉस को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद टोयोटा अब न्यू जेनरेशन फॉर्च्यूनर और फ्रोंक्स-बेस्ड सब-4 मीटर SUV सहित कई नई SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी 3 नई 7-सीटर SUV पेश करने की योजना बना रही है, जिसमें हाइक्रॉस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एक नई SUV शामिल होगी। पहला मॉडल अर्बन क्रूजर हाइराइडर का 7-सीटर वर्जन होगा, जो 2025 में भारतीय बाजार में बिक्री के लिए आ जाएगा।
7-सीटर टोयोटा हाइराइडर का प्रोडक्शन और सप्लाई मारुति सुजुकी, टोयोटा को करेगी। जबकि मौजूदा ग्रैंड विटारा और हाइराडर दोनों को टोयोटा ही मारुति सुजुकी को सप्लाई करते है। इन मॉडलों का प्रोडक्शन टोयोटा की चेन्नई स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में किया जाता है। यह SUV सुजुकी के ग्लोबल सी-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं, जिस पर मारुति सुजुकी ब्रेजा भी तैयार हुई है।