YES BANK के शेयर में आई तेजी, करीब 7 फीसदी तेजी के साथ 32.70 रुपए पहुंचा शेयर

186
यश बैंक के शेयर में आई तेजी, करीब 7 फीसदी तेजी के साथ 32.70 रुपए पहुंचा शेयर
यश बैंक के शेयर में आई तेजी, करीब 7 फीसदी तेजी के साथ 32.70 रुपए पहुंचा शेयर
kabaadi chacha

बिजनेस | YES BANK के शेयर में इन दिनों लगातर तेजी देखी जा रही है. आज NSI पर कारोबार के दौरान इस बैंक का शेयर करीब 7 फीसदी तेजी के साथ 32.70 रुपये पर पहुंच गया. जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है. पिछले तीन दिन में यह शेयर 43 परसेंट उछल चुका है. आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक के यस बैंक में 9.5 परसेंट पेड-अप शेयर कैपिटल खरीदने के प्रस्ताव को हाल में मंजूरी दी थी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यस बैंक के शेयरों में बुधवार को आई तेजी का सबसे अधिक फायदा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को हो रहा है. बुधवार को यस बैंक के शेयरों में आई करीब 20 फ़ीसदी की तेजी ने स्टेट बैंक आफ इंडिया की संपत्ति एक दिन में 3360 करोड रुपए बढ़ा दी है. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयर भी बुधवार को 52 हफ्ते के उच्च स्तर 678 रुपए के लेवल पर पहुंच गए. एसबीआई के शेयर में एक दिन में ₹25 की तेजी दर्ज की गई.

एसबीआई बेचेगा शेयर

एसबीआई इस बैंक में ब्लॉक डील के जरिए 5,000-7,000 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकता है. यह बिक्री 31 मार्च को हो सकती है. आंकड़ों के मुताबिक एसबीआई की यस बैंक में 26.13 फीसदी हिस्सेदारी है. गुरुवार के भाव के हिसाब से इसकी कीमत 22,900 करोड़ रुपये है. यस बैंक में एचडीएफसी बैंक की अभी तीन फीसदी हिस्सेदारी है. साथ ही यस बैंक में आईसीआईसी बैंक (2.61%), एक्सिस बैंक (1.57%), कोटक महिंद्रा बैंक (1.32%) और आईडीएफसी बैंक (एक परसेंट) हिस्सेदारी है.

IMG 20240420 WA0009
सोने-चांदी की कीमत हुई जारी, अभी चेक करें नए रेट