3 अंतरराज्यीय तस्कर 7 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

98
kabaadi chacha

रायपुर.)। नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई जारी है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल ने 7 किलो गांजा के साथ 3 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनो आरोपी जगदलपुर से अभनपुर आ रहे थे, मुखबिर की सूचना पर तीनों को गांजा के साथ दबोचा गया। आरोपियों के खिलाफ अभनपुर थाना में नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरअसल 6 फरवरी को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल को सूचना प्राप्त हुई कि जगदलपुर की ओर से आने वाली एक बस में कुछ व्यक्ति गांजा बिक्री करने हेतु अभनपुर आ रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी अभनपुर को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया, कि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा व्यक्तियों की पतासाजी करना प्रारंभ करते हुए व्यक्तियों को थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम चण्डी मोड पास चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम साहिल कुमार वाल्मिकी, पीयूष चोकसे एवं करण रेकबार उर्फ कालू निवासी भोपाल (म.प्र.) बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 07 किलोग्राम गांजा जुमला कीमती लगभग 1,05,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 62/2024 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

IMG 20240420 WA0009
मुख्यमंत्री ने भिलाई की एक बस्ती में लगी आग की घटना पर दुख व्यक्त किया