हरदा में प्रशासन की कार्रवाई बारह पटाखा फैक्ट्ररियाँ सील

144
kabaadi chacha

हरदा, मध्यप्रदेश के हरदा में जिला प्रशासन ने पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से हुई जनहानि के दृष्टिगत यहाँ संचालित 12 पटाखा फैक्ट्ररियों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के बैरागड क्षेत्र में स्थित पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को विस्फोट से हुई जनहानि के परिप्रेक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा जिले में संचालित सभी 12 पटाखा फ़ैक्टरियों को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन एवं मापदंडों के अनुरूप न होने पर तत्काल प्रभाव से सील किया गया।
इनमें जिले के ग्राम पीपलपानी, तहसील सिराली की दो, ग्राम कुंजरगावँ, तहसील हंडिया की तीन, ग्राम हंडिया की 1, ग्राम बैरागढ़, तहसील हरदा की चार, ग्राम रहटाखुर्द, तहसील हरदा की ती एवं ग्राम दूधकच्छ, तहसील हरदा की पटाखा फैक्ट्रियां शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक मनाया जाएगा पुरूष नसबंदी पखवाड़ा