LIVE UPDATE

माहेश्वरी महिला समिति ने मूक-बधिर बच्चों की मदद कर पेश की मानवता की मिसाल, ‘ज़ेस्ट फेस्ट 2026’ में दिखा सेवा, संस्कार और उत्साह का अनूठा संगम

रायपुर। महेश्वरी युवा मंडल – महिला समिति, रायपुर द्वारा नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर आयोजित “ज़ेस्ट फेस्ट 2026 – Crazy in the Nest” एक भव्य, सुव्यवस्थित एवं बहुआयामी आयोजन के रूप में शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना। यह आयोजन “नया साल, नई शुरुआत और नया उत्साह” की भावना को साकार करते हुए सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पारिवारिक मूल्यों का सशक्त मंच बनकर उभरा।

माहेश्वरी युवा मंडल महिला समिति के द्वारा कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले मुकबधिर बच्चों को बिस्तर (Bedding Sets) प्रदान किए गए तथा अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में RO वाटर कूलर की स्थापना कर सामाजिक उत्तरदायित्व का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया।

बच्चों में उद्यमशीलता (Entrepreneurship) की सोच विकसित करने का भी सार्थक प्रयास किया गया, जिससे कम उम्र के ही बच्चों को आत्मनिर्भरता, रचनात्मक सोच, नेतृत्व क्षमता एवं व्यावसायिक समझ से परिचित कराया गया।

कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण
“एनिमल किंगडम” थीम पर आधारित फैशन शो में 6 वर्ष आयु तक 22 नन्हे प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया ।

जादूगर अजूबा द्वारा प्रस्तुत चमत्कारी जादुई करतबों ने बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभागार तालियों की गूंज से भर उठा।

ज़ेस्ट फेस्ट 2026 के दौरान मनोरंजन को और भी रोमांचक बनाते हुए तंबोला खेल का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बंपर इनाम ₹२५,००० रखा गया।

सुरेश प्रजापत द्वारा प्रस्तुत भजन जेमिंग गतिविधियों में सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे कार्यक्रम में नई ऊर्जा और जीवंतता का संचार हुआ।

इस गरिमामयी आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला समिति की नव-निर्वाचित अध्यक्ष ज्योति राठी के कर-कमलों द्वारा किया गया, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ माहेश्वरी सभा के प्रदेश अध्यनंद सुरेश मूँधड़ा, छत्तीसगढ़ माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती नंदा भटर, माहेश्वरी सभा रायपुर के अध्यक्ष राजेश तापड़िया, माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर के अध्यक्ष रोमिल राठी एवं छत्तीसगढ़ माहेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय राठी, एवं मंच संचालन कृष्णा लाखोटिआ एवं नीलेश मुंधड़ा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

जबकि समापन शिरोमणि में टाइटल स्पॉन्सर डॉ. सुनील खेमका, विशेष अतिथि डॉक्टर सतीश राठी, उमेश राठी, वर्षा मुंधड़ा, कंचन मुंधड़ा, रितेश अग्रवाल, डॉक्टर विकास अग्रवाल द्वारा संपन्न हुआ।

रायपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठनों के पूर्व सचिव श्री राकेश जी सोमानी को हम विशेष रूप से धन्यवाद देते है जिन्होंने एस कार्यक्रम की स्पॉन्सरशिप में विशेष सहयोग कीया ।

प्रायोजकों का विशेष सहयोग
टाइटल स्पॉन्सर – श्री नारायणा हॉस्पिटल
फूड पार्टनर – यारां दा अड्डा
वेन्यू पार्टनर – माहेश्वरी सभा (महेश्वरी भवन)
आउटडोर मीडिया पार्टनर – देशकार एडवरटाइजिंग,
को-स्पॉन्सर्स – जीके इलेक्ट्रिक, क्राफ्टोलॉजी विद अनुपमा, अभ्यंत, अम्बे स्टील, आयरनमार्ट, संजीवनी, नेविगेट टू डिज़ाइन, उमेश अमित राठी एवं ऋषिक कंसल्टेंसी,
पावर्ड बाय – दीपक मुंधड़ा (मोनी), राठी बिल्ड मार्ट, नवकार ज्वेलर्स एवं सुमीत ज्वेलर्स,
सपोर्टेड बाय – राठी क्लिनिक एवं हरिओम

इस संपूर्ण आयोजन का कुशल इवेंट मैनेजमेंट ब्लू बनाना इवेंट्स के द्वारा किया गया।

माहेश्वरी युवा मण्डल महिला समिति के सलाहकार नीता बजाज एवं  नीलिमा लड्ढा, एवं माहेश्वरी युवा मंडल महिला समिति के कार्यकारणी से आशा राठी, जयति डागा, ममता टावरी ,निकिता नत्थानी, वर्षा मुंदड़ा, नीता गट्टानी, गीतिका चितलांगिया, चंचल राठी, मेघा दम्मानी एवं अंजलि जी गिलड़ा के प्रयासों से यह कार्यक्रम ऊँचे स्तर तक पहुँचा।

समाज के युवा सागर लाखोटिआ, अमित राठी, राज बागड़ी, मारुती जी काबरा, वरुण माहेश्वरी, परेश भट्टर,अतुल टावरी, ऋषब चांडक, राहुल गोयदनी, मीतेश तापडिया, प्रत्येक लड्ढा, शरद शारडा, कुंदन भट्टर, सिद्धांत डागा का विशेष सहयोग रहा।

 

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles