प्रदेश के बहादुर बच्चों का चयन राज्य वीरता पुरस्कार के लिए किया गया – बृजमोहन

86

रायपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया की अध्यक्षता और छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल की उपस्थिति में 11 जनवरी को राज्य वीरता पुरस्कार 2020-21 के लिए जूरी समिति की बैठक हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद की जूरी समिति ने राज्य वीरता पुरस्कार 2020-21 के लिए प्रदेश के तीन बहादुर बच्चों का चयन किया है। राज्यपाल अनुसुईया उइके चयनित बच्चों को आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को राजधानी में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में नगद पुरस्कार राशि 15 हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र व मैडल प्रदान कर सम्मानित करेंगी। पुरस्कृत बालक-बालिकाओं को नियमानुसार छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पुरस्कार के लिए चयनित बच्चों में रायपुर जिले की टिकरापारा निवासी 12 वर्षीय उन्नति शर्मा, पिता डॉ. हेमंत शर्मा, धमतरी जिले की कुरूद निवासी 12 वर्षीय जानवी राजपूत पिता भारत भूषण राजपूत और दुर्ग जिले के खुड़मुड़ा गांव के रहने वाले चिरंजीव दुर्गेश सोनकर पिता स्वर्गीय रोहित कुमार सोनकर शामिल हैं। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक दिव्या उमेश मिश्रा, एनसीसी स्टेट सेल से ब्रिगेडियर कर्नल राकेश बुधनी, अपर कलेक्टर पद्मिनी भोई, छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के महासचिव डॉ. अशोक त्रिपाठी और संयुक्त सचिव इंदिरा जैन उपस्थित थीं।

महापौर ने सभापति एवं एमआईसी सदस्यो, वार्ड पार्षद, जोन अध्यक्ष सहित पंडित वामनराव लाखे वार्ड में मिषन अमृत के शेष बचे कार्यो को 14 लाख में पूर्ण करने कार्य का भूमिपूजन किया