इंडोर स्टेडियम एवं डंगनिया स्कूल परिसर में लगाये गये तुंहर सरकार तुहंर द्वार समाधान षिविर

93
kabaadi chacha
google.com, pub-3068255257089060, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-3068255257089060, RESELLER, f08c47fec0942fa0 adbumps.com, 5628222605, DIRECT

। आज नगर निगम जोन 4 के स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रमांक 45 के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम के परिसर एवं जोन 5 के ठाकुर प्यारे लाल सिंह वार्ड क्रमांक 40 के तहत डंगनिया स्कूल परिसर में लगाये गये तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के समाधान षिविर में दोनो वार्डो में प्राप्त कुल 1309 आवेदनों के प्रषासनिक तौर पर यथासंभव त्वरित निदान की षिविर स्थल पर ही कार्यवाही की गई। सभापति श्री प्रमोद दुबे, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड, छ.ग. हज कमेटी के चेयरमेन श्री मोहम्मद सलाम रिजवी, आयुक्त श्री सौरभ कुमार, एमआईसी सर्वश्री ज्ञानेष शर्मा, श्रीकुमार मेनन, सतनाम सिंह पनाग, सुन्दर जोगी, सहदेव व्यवहार, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेष चन्नावार, रितेष त्रिपाठी, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, जोन अध्यक्ष श्री मन्नू यादव , श्री मनी राम साहू, पार्षद डाॅ. सीमा कंदोई, श्री अमितेष भारद्धाज, श्री बीरेन्द्र देवांगन, श्रीमती नीलम जगत, श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, सामाजिक कार्यकर्ता श्री कन्हैया अग्रवाल, जोन कमिष्नर श्री लोकेष चंद्रवंषी, श्री चंदन शर्मा, निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागों, जिला प्रषासन के अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम के समाधान षिविर में स्थल पर ही त्वरित निदान किया गया।
सभापति, आयुक्त, एमआईसी सदस्यगण, जोन अध्यक्षगण, पार्षदगण समाधान षिविर में प्रत्येक काउंटर पर जाकर लगाकर आमजनों से प्रत्यक्ष मिलते रहे एवं उनकी जनसमस्याएं पूरी गंभीरता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देषित कर यथा संभव उनका षिविर स्थल पर ही त्वरित निदान का कार्य करते रहे।
सभापति श्री प्रमोद दुबे ने जोन 5 अध्यक्ष श्री मन्नू यादव एमआईसी सदस्य श्री ज्ञानेष शर्मा , अपर आयुक्त श्री लोकेष्वर साहू, जोन कमिष्नर श्री चंदन शर्मा की उपस्थिति में डंगनिया स्कूल परिसर के षिविर में नगर निगम के डंगनिया गोधन न्याय योजना केन्द्र के गोबर से निर्मित वर्मी कम्पोस्ट विक्रय स्टाल का अवलोकन किया उक्त स्टाल से षिविर स्थल पर आये लोगो के मध्य 200 किलोग्राम मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय कर 12 रू. प्रति किलोग्राम की निर्धारित दर पर 2400 रू. की आय जयलक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं ने समाधान षिविर में अर्जित की।
सभापति श्री दुबे, आयुक्त श्री कुमार, एमआईसी सदस्य श्री शर्मा ने आयुष्मान कार्ड काउंटर में लगातार लगी भारी भीड को देखकर एकबार फिर मंच से नागरिको से अनुरोध करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के आदेषानुसार लोगो का राषन कार्ड की उनके आयुष्मान स्मार्ट कार्ड के रूप में अस्पतालों में प्रयुक्त होगा। बीपीएल राषन कार्डधारियों को 5 लाख रू. एवं एपीएल राषनकार्डधारियों को 50 हजार रू. का स्वास्थ्य बीमा कार्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकृत 20 स्वास्थ्य केन्द्रों में निरंतर बनाकर दिया जायेगा। उन्होने मंच से अनुरोध करते हुए नागरिको को बताया कि डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न 20 स्वास्थ्य केन्द्रों शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुढियारी, 50 बिस्तरीय आयुर्वेदिक अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खो-खो पारा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजातालाब, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाभांडी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोवा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाठागांव, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चंगोराभाठा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मठपुरैना, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भनपुरी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमासिवनी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरियाकला, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवपुरी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोगांव, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हीरापुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कचना, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काषीराम नगर, जिला अस्पताल पंडरी एवं रूम नंबर 25 पुराना संचालनालय डीकेएस परिसर रायपुर में बनाने का कार्य निरंतर प्रतिदिन किया जाता है। उन्होने आव्हान करते हुए कहा कि सर्वप्रथम 50 वर्ष आयु से अधिक की आयु वाले व्यक्तियों, रोगियों, गंभीर बीमारियों से पीडित नागरिको का 5 लाख रू. तक के स्वास्थ्य बीमा का स्मार्ट कार्ड बीपीएल राषन कार्ड 1 रू. किलो चावल वाली योजना के पात्र लोगो को षिविर में लाईन लगकर बनाने का अवसर देने का कष्ट करें। 10 रू. किलो चावल वाली योजना के पात्र एपीएल राषन कार्ड धारियों को 50 हजार रू. राषि का स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड बनाकर उक्त सभी 20 शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में दिया जाना निरंतर जारी है। नागरिक इन स्वास्थ्य केन्द्रों में भी संपर्क करके सहजता व सरलता से स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड बनवा सकते है। यदि बनवाना षिविर में आकर आवष्यक है तो वे बनवायें किंतु पहले 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगो, रोगियों, गंभीर बीमारियों से पीडित व्यक्तियों को सहजता से लाईन में लगकर स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड बनवाने का अवसर सभी मानवीयता के आधार पर देने का कष्ट करें। वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य श्री ज्ञानेष शर्मा ने कहा कि कोई भी नागरिक षिविर मे समय की कमी व भारी भीड के चलते काम न होने पर कदापि निराष न होवें वे स्वयं अपने वार्ड कार्यालय में 19 फरवरी से प्रतिदिन 11 से 1 बजे तक बैठकर उन सभी कार्यो को करवायेंगे जो षिविर में भारी भीड व समय की कमी के चलते नहीं हो सके। उन्होने कहा कि सभी लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह निरंतर सुरक्षित रहने मास्क पहने, सामाजिक दूरी का ध्यान रखें, सेनेटाईजर का उपयोग करे।
जोन 4 एवं जोन 5 के जोन कमिष्नरों द्वारा बताया गया कि आज नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के तेईसवें दिन दिन की पहली पाली में जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रमांक 45 एवं दूसरी पाली में जोन 5 के ठाकुर प्यारे लाल वार्ड क्रमांक 40 में लगाये गये समाधान षिविर में प्राप्त कुल 1309 आवेदनों का यथासंभव निदान करने प्रषासनिक कार्यवाही की गई। इसमें 142 नये राषन कार्ड जारी किये गय,े 36 डुप्लीकेट राषन कार्ड बनाये गये एवं 27 राषन कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। साथ ही षिविर में 108 नागरिको ने राषन कार्ड बनवाने नया आवेदन जमा किया। 95 श्रमिक पंजीयन के नये आवेदन प्राप्त । 126 श्रमिक पंजीयन कार्ड तत्काल बनाकर दिया गया। जलविभाग द्वारा 2 नया नल कनेक्षन लगाने हेतु प्राप्त आवेदन पर प्रक्रिया प्रारंभ की गई एवं 10 आवेदन सुधार के प्राप्त हुए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 आवेदन पर कचरा उठवाया गया । नया भवन अनुज्ञा / बीएसयूपी योजना भवन अनुज्ञा में 1 दिया गया । अतिक्रमण संबंधी 5 आवेदनों में 2 तत्काल निराकृत किये गये एवं 3 आवेदनों पर प्रक्रिया प्रारंभ की गई। एनयूएलएम के तहत पीएम स्वनिधि में 20 आवेदनों पर तत्काल निराकृत किये एवं 30 आवेदन पर प्रक्रिया प्रारंभ की गई। 44 वेण्डर कार्ड जारी किये गये। आवर्ती निधि 12, व्यक्तिगत लोन के 5 आवेदन निराकृत किये गये । विक्रय प्रमाण पत्र के 19 प्रकरणों में संबंधित को 159000 रू. राषि का धनादेष प्रदत्त किया गया। 14 नये आधार कार्ड जारी किये गये एवं 16 आवेदन पर आधार कार्ड में सुधार किया गया। स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान योजना /डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 425 आवेदनो का तत्काल स्थल पर निराकरण किया गया। लोककर्म विभाग में प्राप्त 20 मांगों पर निदान हेतु तत्काल कार्यवाही प्रारंभ की गई। जोन 4 के समाधान षिविर में 8 करदाताओं से 60274 रू. राजस्व वसूली की गई। जोन 5 के षिविर में 11 करदाताओं से 71223 रू. राजस्व वसूली की गई। मोर जमीन मोर मकान के तहत प्राप्त 15 आवेदन प्रक्रिया में लिया गया। किरायेदार के 61 आवेदनों के निदान की प्रक्रिया नियमानुसार प्रारंभ कर दी गई। समाज कल्याण विभाग के 35 प्रकरण निराकृत । 2 प्रकरण में तत्काल निराकरण करते हुए एमआर किट श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। 2 प्रकरण में व्हील चेयर षिविर स्थल पर ही प्रदत्त की गई। पट्टा दुरूस्ती के 12 आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की गई। महिला बाल विकास विभाग पीएमएमवीवाय सीएमके के तहत प्राप्त 5 आवेदन तत्काल निराकृत किये गये। विवाह योजना संबंधी 2 आवेदन निराकृत किये गये। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मेडिकल मोबाईल यूनिट के चिकित्सको ने जोन 4 के समाधान षिविर स्थल पर 116 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं 116 लोगो की स्वास्थ्य जांच की एवं दवाईयों सहित सभी को चिकित्सकीय परामर्ष दिया। इस प्रकार कुल 1309़ प्रकरणों का षिविर स्थल पर तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के तहत आज दोनो वार्डो में तत्काल निराकरण करने यथासंभव कार्यवाही की गई। जोन 4 कमिष्नर ने बताया वार्ड 45 के समाधान षिविर में प्राप्त 570 आवेदनों में 427 का तत्काल निदान किया गया एवं 143 आवेदनों को नियमानुसार निदान हेतु प्रक्रिया में लिया गया। जोन 5 कमिष्नर ने बताया कि वार्ड 40 के समाधान षिविर में प्राप्त 739 आवेदनों में 455 आवेदनों का तत्काल निदान हुआ शेष 284 आवेदनों का निदान करने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
भारतीय निशानेबाजी टीम ने दो स्वर्ण और दो रजत जीते