खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने पत्नी के साथ जाकर कोविड का टीका लगवाया

100

रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच कोविड टीकाकरण अभियान भी तेज़ कर दिया गया है। इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार में खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत भी अपनी धर्मपत्नी के साथ टीका लगवाने हेतु शहर के एक निजी अस्पताल पहुँचे। उन्होंने टीका लगवाने के बाद लोगों से वैक्सीनेशन में सहयोग की अपील की। उल्लेखनीय है कि सरकार ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिये कोविड वैक्सीन अनिवार्य किया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर के चलते संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इसे रोकने के लिये सरकार लगातार लोगों से टीकाकरण की अपील कर रही है। मंत्री अमरजीत भगत ने लोगों अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक आगे आएँ और कोरोना का टीका लगवाएँ। उनका कहना है कि कोरोनो वायरस को नाकाम करने के लिये टीकाकरण ज़रूरी है।
हाई-लेवल मीटिंग के बाद आज रायपुर जिला प्रशासन ने भी शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक दुकानें व अन्य गतिविधियों को बंद रखने का फैसला किया है। रोजाना कमाने वालों की परेशानियों को देखते हुए सख्त लॉकडाउन का फैसला अभी नहीं लिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
छत्तीसगढ़ में स्कूल 26 जून से प्रारंभ होंगे : मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 16 जून से 25 जून तक बढ़ायी गई