श्री महामाया देवी मंदिर, रायपुर में इस वर्ष चैत्र नवरात्रि के लिये 5101 मनोकामना ज्योति कलश निर्धारित

140
kabaadi chacha
google.com, pub-3068255257089060, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-3068255257089060, RESELLER, f08c47fec0942fa0 adbumps.com, 5628222605, DIRECT

रायपुर| रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित श्री महामाया देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास द्वारा कोरोना महामारी के पुन: भीषण संक्रमण को देखते हुए चैत्र नवरात्रि के लिये मनोकामना, आजीवन एवं राज ज्योति मिलाकर कुल 5101 ज्योति प्रज्वलित करने का निर्णय लिया गया है।
श्री महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्री ललित तिवारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना के परिपेक्ष्य में मंदिर परिसर में शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्णतया पालन किया जा रहा है इसी संदर्भ में इस वर्ष आगामी 13 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली चैत्र नवरात्रि के लिये मनोकामना ज्योति कलश की संख्या 5101 निर्धारित की गयी है. चैत्र नवरात्रि में मंदिर में ज्योति की देखभाल मंदिर कर्मचारियों द्वारा की जायेगी.
नवरात्रि पर्व में श्रद्धालुओं के लिये श्री मातेश्वरी का दर्शन मंदिर परिसर के सिंह द्वार से ही होगा. दर्शन का समय सुबह 9 से दोपहर 12 एवं सायं 4 से 6 तक होगा. इस दौरान श्री मंदिर का मुख्य द्वार बंद रखा जायेगा, श्रद्धालुओं को निर्धारित समयानुसार मंदिर के छोटे द्वार से प्रशासन द्वारा जारी निर्देशानुसार एकल/व्यक्तिगत पंक्तिबद्ध रुप से सोशियल डिस्टेंशिंग का पालन कर दर्शन के लिये प्रवेश दिया जायेगा. चैत्र नवरात्रि में मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर प्रोजेक्टर की भी व्यवस्था की जायेगी जिसके माध्यम से भी श्रद्धालुगण श्री मातेश्वरी का लाइव दर्शन प्राप्त कर सकेंगे.
मंदिर मुख्य द्वार पर सैनेटाइजर की व्यवस्था के साथ-साथ मंदिर परिसर में पहुँचने वाले श्रद्धालुओं सहित मंदिर से जुड़े सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
CG NEWS : छत्तीसगढ़ सरकार का विद्यार्थियों के हित में बड़ा निर्णय