पत्रकारों को भी प्रथम वैक्सीन लगवाया जाए औऱ मुआवज़ा का प्रावधान प्रदान किया जाए – राहुलराज

65

छत्तीसगढ़। राष्ट्रवादी युवक कॉंग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राहुलराज पाण्डेय ने मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि देश भर मे पत्रकार भाइयों औऱ बहनों की मृत्यु कोरोना की वजह से हो रही है।  पत्रकार ही सबसे पहले मौके पर पहुंच कर समाज की कुरीतियों औऱ अच्छाइयों से लोगों को परिचित कराता है परंतु आज पत्रकार अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है आज के समय मे कोरोना महामारी से आम इंसान के साथ कई पत्रकार भाई औऱ बहनों की मृत्यु हो रही है क्योकि महामारी अमीर-ग़रीब देख कर नही आती, शासन को इनकी सुरक्षा हेतु प्रथम तौर पर वैक्सीन जल्द लगवाना चाहिए औऱ जिस भी पत्रकार की मृत्यु कोरोना महामारी से होती है तो राष्ट्रवादी युवक कॉंग्रेस मांग करती है कि सभी प्रकार के पत्रकारों के लिए मुआवज़ा का प्रावधान लागू किया जाए ताकि उनके बाद उनके परिवार का भरण-पोषण सुचारू रूप से हो सकें।
राष्ट्रवादी युवक कॉंग्रेस प्रधानमंत्री महोदय को पत्र के माध्यम से अनुरोध करेगी की इस महत्वपुर्ण विषय को अपने संज्ञान मे लेते हुए जल्द ही इसका निराकरण करें ताकि हमारा समाज विकासशील औऱ प्रगतिशील की ओर अग्रसर रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं को झांसे में लेकर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले 3 विदेशी नागरिक गिरफ्तार