कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जनजागरूकता अतिआवश्यक है -एल.एल.कोशले

56

रायपुर। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के रायपुर रायपुर ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष इंजीनियर नरोत्तम धृतलहरे ने बताया कि आज 1 मई को प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की शुरुआत में जिनका कोरोना से निधन हुआ उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष एल एल कोसले ने कहा कोरोना वायरस के अफवाह से दूर रहकर लोगो को फोन के माध्यम से जागरूक करे। 45 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों को वैक्सीन का डोज लगवाकर समाज को सकारात्मक का संदेश देने की अपील की। बैठक में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के समस्त पदाधिकारी व समाजजन ने कहा की सरकार द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइन का पालन करते हुये स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रखें, वैक्सीन लगवाएं व दूसरे को भी प्रेरित करे, लॉक डाउन अवधि में अत्यंत गरीब परिवार का यथासंभव स्वास्थ संबंधित सहयोग करें, कोरोना के अफवाह से बचे व सकारात्मकता फैलाये।
वर्चुअल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एल.एल.कोशले, प्रदेश महासचिव राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी, आजीवन सदस्य बिलोकचंद खरे, प्रदेश अध्यक्ष संघर्ष समिति मोहन बंजारे, प्रदेश महासचिव संघर्ष समिति विजय कुर्रे, कार्यकारिणी सदस्य संघर्ष समिति अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र, प्रदेश अध्यक्ष यूथ दिनेश बंजारे, प्रदेश महासचिव यूथ मनोज बंजारे, रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष यूथ नरोत्तम धृतलहरे, रायगढ़ शहर अध्यक्ष प्रदीप श्रृंगी, कांकेर जिलाध्यक्ष यूथ चन्द्रशेखर केसरी, जगदलपुर अध्यक्ष सुभाष नागेकर, बालोद जिला प्रभारी संजय आनंद, बिलासपुर जिला अध्यक्ष महिला यूथ प्रीतिबाला आडिल, नया रायपुर अध्यक्ष सुजीत घिदौडे, रायपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष लौटना गिलहरे, सूर्यप्रताप बंजारे, रायपुर ग्रामीण संगठन मंत्री मनीष सारंग, सहसचिव रायगढ़ चेतन निराला, रायपुर मीडिया प्रभारी, संदीप बारले, प्रेम कुमार बंजारे, संगठन मंत्री अजित कोशले, दिनेश जोशी, अयान टण्डन, भारत जांगडे, डॉ विजय चतुर्वेदी, भीम टण्डन, जोन प्रभारी नीलकंठ मार्कण्डेय, शुभम बाघ, सोमनाथ तोंडेकर, तरुण, विजय दीप, विजय जांगडे, विजय मिर्चे, राजेश रात्रे, रीना गायकवाड़, संतोष कोसरिया, एस पी बंजारे, सुरेश लहरे, कन्हैया तोंडेकर, लोकेश ब्यवहार एवं नंदुमनी गायकवाड़ आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एक महिला सहित 5 आरोपी आईटी एक्ट में गिरफ्तार

IMG 20240420 WA0009