दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ ने 18 प्लस रेल कर्मचारियों के परिवार वालो को वैक्सीनेशन करवाने रेल प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

58
kabaadi chacha
google.com, pub-3068255257089060, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-3068255257089060, RESELLER, f08c47fec0942fa0 adbumps.com, 5628222605, DIRECT

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ रायपुर मंडल सचिव कोमल सिंग साहू ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ नें दिनांक 12-05- 2021 को 18 प्लस रेल कर्मचारी के परिवार वाले को वैक्सीनेशन करवाने तथा डब्ल्यू आर एस समुदायिक भवन में वैक्सीनेशन का सेकंड डोज लगाने के लिए रेल प्रशासन को ज्ञापन दिया गया था। रेल प्रशासन से चर्चा के बाद आज से डब्लू आर एस सामुदायिक भवन में वैक्सीनेशन का सेकंड डोज प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही मंडल रेलवे चिकित्सक अधिकारी रायपुर ने हृदयाघात और कोरोना जैसे गंभीर बीमारी के लिए रेलवे कर्मचारियों को एम्स में रिफर करने का आश्वासन दिया है। साथ ही 18 प्लस रेल कर्मचारी की परिवार वालों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर शीघ्र उपलब्ध कराने के आश्वासन दिया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ रायपुर मंडल के द्वारा विश्व नर्स दिवस के दिन रायपुर मंडल में कार्यरत समस्त नर्स बहनो को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
पुलिस कर्मियों के लिए क़ाँग्रेस बाँटेगी १००० भाँप मशीन-गिरीश दुबे