महापौर एजाज ढेबर ने मानसून पूर्व सभी नालों की तले तक मुहानों को खोलकर सफाई करवाने के निर्देश जलभराव की समस्या दूर करने दिये

69
kabaadi chacha

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर प्रतिदिन नियमित रूप से राजधानी रायपुर नगर निगम के विभिन्न वार्डों में जारी नालों की मानसून के पूर्व विशेष सफाई के अभियान का स्थल निरीक्षण कर रहे हैँ एवं मानसून के प्रारम्भ होने के पूर्व एक बार व्यवस्थित तौर पर समस्त नालों की तले तक सफाई करवाये जाने पर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से गन्दे पानी की सुगम निकासी के प्रबंधन हेतु लगातार सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करके अपने सामने नाला सफाई को गतिमान करवा रहे हैँ, ताकि मानसून के दौरान कहीं भी जल के भराव से लोगों को असुविधा का सामना अनावश्यक रूप से नाकरना पड़े | महापौर श्री एजाज ढेबर ने आज नगर निगम जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत आने वाले शैलेन्द्र नगर क्षेत्र के बड़े नाले की जेसीबी मशीन की सहायता से करवाई जा रही मानसून पूर्व की विशेष सफाई का वहाँ पहुंचकर प्रत्यक्ष अवलोकन किया | महापौर श्री ढेबर ने जोन 10 के जोन कमिश्नर श्री दिनेश कोसरिया एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री खेमलाल देवांगन को नाले के टेलएन्ड तक तले तक अभियान तेजी से चलाकर बारिश प्रारम्भ होने के पूर्व गन्दे पानी की सुगम निकासी की ऐसी व्यवस्था पूर्व निश्चित करने निर्देशित किया कि बारिश के दौरान किसी भी क्षेत्र में जल के भराव की समस्या ना आने पाये | महापौर श्री ढेबर ने नगर निगम के सभी जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों सहित जोन स्वच्छता निरीक्षकों को मानसून की पहली बारिश होने के पूर्व अपने सम्बंधित क्षेत्रों के समस्त नालों एवं नालियों के मुहानों को खोलते हुए एक बार तले तक पूर्ण सघन सफाई करवाना जल के भराव की समस्या का बारिश पूर्व ही तैयारी सहित व्यवस्थित रूप से निदान प्रशासनिक तौर पर इस प्रकार से प्राथमिकता से करवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैँ, ताकि इस वर्ष बारिश के दौरान जल के भराव की समस्या से लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा अथवा परेशानी ना उठाना पड़े|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
मोर महापौर मोर द्वार योजना के दूसरे दिन महापौर एजाज ढेबर ने बाल गंगाधर तिलक वार्ड में जाकर जनता की समस्याओं और शिकायतों को सुना..... इस दौरान 262 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 231 को तत्काल निराकृत कर