close
Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में अब तक आज 338.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

छत्तीसगढ़ में अब तक आज 338.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

68

रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 338.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 9 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिलें में सर्वाधिक 554.1 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 213.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 272.8 मिमी, सूरजपुर में 378.1 मिमी, बलरामपुर में 312.2 मिमी, जशपुर में 365.4 मिमी, कोरिया में 301.4 मिमी, रायपुर में 330 मिमी, बलौदाबाजार में 442.3 मिमी, गरियाबंद में 369.2 मिमी, महासमुंद में 312.2 मिमी, धमतरी में 322.8 मिमी, बिलासपुर में 353.1 मिमी, मुंगेली में 244.9 मिमी, रायगढ़ में 292.4 मिमी, जांजगीर चांपा में 365.5 मिमी, कोरबा में 527.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 348.3 मिमी, दुर्ग में 368.6 मिमी, कबीरधाम में 292.1 मिमी, राजनांदगांव में 249 मिमी, बालोद में 287.8 मिमी, बेमेतरा में 464 मिमी, बस्तर 266.1 मिमी, कोण्डागांव में 306.4 मिमी, कांकेर में 278.2 मिमी, नारायणपुर में 312.6 मिमी और बीजापुर में 342.9 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
हथियार के साथ पकड़ाया पुराना अपराधी ,की गई आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही