छात्रावास में हुई दुर्घटना की जांच एसडीएम करेंगे

90

महासमुंद। महासमुंद जिले के ग्राम पटेवा स्थित प्री मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में पिछल माह 26 जनवरी 2022 को हुई दुर्घटना में छात्रा कु. किरण दीवान की मृत्यु हो गई थी। वहीं एक छात्रा कु. काजल चौहान घायल हुई थी। इस दुर्घटना की जांच अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमुंद करेंगे। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा जांच के आदेश दिए हैं। छात्रा की मृत्यु छात्रावास प्रांगण में लगे राष्ट्रीय ध्वज को उतारते समय प्रांगण के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार में पाइप की ऊपरी हिस्सा टकराने से छात्रा की मृत्यु बताई गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जांच के बिन्दु इस प्रकार हैं – (1) मृत्तिका की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई, (2) मृत्तिका की मृत्यु के लिए यदि कोई जिम्मेदार हैं तो उत्तरदायित्व का निर्धारण, (3) अन्य बिन्दु जो जांच अधिकारी उचित समझे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने कहा कि जांच बिन्दु के संबंध में किसी को दस्तावेज/साक्ष्य, लिखित या मौखिक पेश करना चाहते हो तो सुनवाई तिथि 24 फरवरी 2022 को अपराह्न 3ः00 बजे न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमुंद के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।

CG BREAKING - सीएम साय ने लिए बड़ा निर्णय, 25 जनवरी को आयोध्या के लिए चलाया जाएगा पहला स्पेशल ट्रेन, पर्यटन विभाग उपलब्ध कराएगा बजट