महिला समृद्धि सम्मेलन शामिल हुई प्रियंका गांधी. सम्मेलन को संबोधन करते हुए बोली – भिलाई पूरे देश के लिए मिसाल है.

265
महिला समृद्धि सम्मेलन शामिल हुई प्रियंका. सम्मेलन को संबोधन करते हुए कहा – आज जो भिलाई है वो पूरे देश के लिए मिसाल है.
महिला समृद्धि सम्मेलन शामिल हुई प्रियंका. सम्मेलन को संबोधन करते हुए कहा – आज जो भिलाई है वो पूरे देश के लिए मिसाल है.

रायपुर | प्रदेश में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीने का समय रह गया है.राजनीतिक पार्टियाँ अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है..इसके साथ प्रदेश में नेताओं के दौरे का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज महिला समृद्धि सम्मेलन में शामिल होने के आज भिलाई नगर के जयंती स्टेडियम पहुंचीं. जहां उन्होंने सम्मेलन को संबोधित किया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उन्होंने स्म्मेलन को संबोधित करते हुए कहा – दाई दीदी मन ल जोहार, छत्तीसगढ़ महतारी की जय और मां बम्लेश्वरी की जयकार के साथ संबोधन को आरंभ किए. संबोधन में प्रियंका गांधी ने कहा कि मैंने बचपन में पिट्ठुल, गिल्ली डंडा और कंचे सभी खेल खेले हैं।

संबोधन में प्रियंका गांधी ने कहा आप सभी जिस गंभीर समस्या से जूझ रही हैं. वो महंगाई की समस्या है। छत्तीसगढ़ की सरकार ने हर संभव यह प्रयास किये हैं कि आपको आर्थिक रूप से ताकत दें. ताकि आप इस समस्या से निजात पा सकें। छत्तीसगढ़ में धान का दाम सबसे अधिक है. पूरे देश में ऐसा कहीं नहीं है. जहां देश के दूसरे हिस्से में किसानों की संख्या घट रही है।

साथ ही उन्होंने कहा कि आज जो भिलाई है वो इस पूरे देश के लिए मिसाल है. पूरे देश भर से यहां लोग आते हैं. एकजुट होकर आप यहां रहते हैं. आधुनिक भारत की नींव यहीं पर डली.आपकी मेहनत और आपके जज्बे की यह एक मिसाल है। देश की उद्यमशीलता का यह प्रतीक है। यहां महिलाओं की इस मीटिंग में खड़े होकर और भी गौरव इसलिए होता है. क्योंकि मंच पर आने से पहले जब मैं यहां आई और एक-एक स्टाल देखा।

एक हाथ से ‘छत्तीसगढ़िया ओलंपिक’ में अपना दमखम दिखाती गुरबारी की अनूठी है कहानी

मैंने यहां आत्मनिर्भर महिलाएं देखी. उनमें आत्मविश्वास था. वे मुस्कुरा रही थीं कि सरकार ने उनके लिए कुछ किया. वे अपने पैरों पर खड़ी हुई हैं.