आइईडी ब्‍लास्‍ट में एक नक्‍सली की मौत, जवानों को मारने प्लान

506
20230605122645 ied blast
20230605122645 ied blast

अपने तो सुना होगा दूसरो के लिए कुवा खोदने से पहले खुद गिरते हैं वैसे ही एक खबर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से  सामने आ रही है। जहां आइईडी ब्‍लास्‍ट में एक नक्‍सली की मौत हो गई। आपको बता दें कि जवानों को टारगेट करने के उद्देश्य से आइईडी प्‍लांट करते वक्‍त विस्‍फोटक में जोरदार धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आने से एक नक्‍सली की मौत हो गई। दरअसल, यह घटना सुकमा के मुकरम और मर्कागुड़ा के बीच की घटना बताई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इससे एक दिन पहले शनिवार को बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र के बुरजी गांव के पूर्व में तीन किग्रा का आइईडी बरामद किया गया। सीआरपीएफ की 85वीं वाहिनी की टीम ने सर्चिंग के दौरान बरामद किया। वहीं सीआरपीएफ बीडीएस की टीम द्वारा मौके पर निष्क्रिय किया गया।

आइईडी निष्क्रिय करने के दौरान सीआरपीएफ के जवान प्रशांत भुईया को मामूली चोट आई है। घायल जवान सीआरपीएफ के 85वीं बटालियन में पदस्‍थ है।

पुसनार कैंप में तैनात मेडिकल अफसर द्वारा जवान का उपचार किया गया। पुलिस के अनुसार जवान सुरक्षित है। एसपी कार्यालय से उक्त घटना की जानकारी मिली है।

 

सीएम के शपथ ग्रहण से पहले पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर, लाज, होटल, समेत इन जग़हो पर चल रही छापेमारी,