उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने ली वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक, कार्यों को समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश

392
उपमुख्यमंत्री ने ली वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक, कार्यों को समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश
उपमुख्यमंत्री ने ली वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक, कार्यों को समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश

रायपुर| उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने आज अपने प्रभार वाले लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने तीनों विभागों के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर विभागीय कामकाज के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों की श्रेष्ठ गुणवत्ता पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसमें किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं हो. उन्होंने सभी कार्यों को अनिवार्यत समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए है. समय-सीमा में काम पूर्ण नहीं होने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी. उप मुख्यमंत्री साव ने तीनों विभागों की दक्षता बढ़ाने, तेजी से काम पूरा करने, कार्यों की गुणवत्ता बढ़ाने और बेहतर मॉनिटरिंग के लिए कार्यप्रणाली में सुधार लाने आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.

साथ ही उन्होंने कहा कि तीनों विभागों को अच्छा काम करना है और जनमानस में इन विभागों की अच्छी छवि बनाना है. उन्होंने काम का पुराना तौर-तरीका बदलते हुए निर्माण और मरम्मत के कार्यों में नई तकनीकों का उपयोग करने को कहा.

गांजा तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार