LIVE UPDATE

एक और पीसीसी मतलब प्रदेश चमचा कमेटी – देवलाल ठाकुर

रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने पूर्व मंत्री रवीन्द्र चौबे के नेतृत्व परिवर्तन संबंधी बयान को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक में एक बार फिर मचे संग्राम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में इस स्तर की सिर-फुटौव्वल चल रही है कि कोई किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है और हालात ये हो गए हैं कि नेता प्रतिपक्ष को यह कहना पड़ा कि सभी नेता अपने-अपने चमचों को सम्हालकर रखें।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की कुलजमा राजनीतिक हैसियत इतनी ही रह गई है कि कभी पूर्व मुख्यमंत्री बघेल कार्यकर्ताओं को स्लीपर सेल कहते हैं तो कभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज उन्हें सत्ता-सुखभोगी बता देते हैं और अब नेता प्रतिपक्ष महंत ने तो उन्हें चमचा ही बता डाला है! दलीय अनुशासन की तमाम नसीहतों के बावजूद इन बयानों से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को अपमानित करना कांग्रेस की सियासी फितरत हो चली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो जिला अध्यक्षों के बीच मची इस नई रार ने स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस में पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) विरुद्ध बीसीसी (भूपेश कांग्रेस कमेटी) की लड़ाई अपने चरम पर पहुँच चुकी है और अब तो एक और बीसीसी (बाबा कांग्रेस कमेटी) तथा पीसीसी (प्रदेश चमचा कमेटी) की भी एण्ट्री हो चुकी है। कांग्रेस में जो द्वंद्व की स्थिति है, उससे प्रदेश के नेता ही निपट नहीं पा रहे है और यह गुटीय घमासान एक तरह से राजनीतिक आपदा का रूप ले चुका है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles