मोबाइल टावर मे चढकर शोरगुल करने वाले आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही

196
Breaking news 1
Breaking news 1

भिलाई। थाना भिलाई नगर क्षेत्र स्थित सेक्टर 10 मार्केट मे लगे जियो रिलाईस टावर मे चढकर शोरगुल करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आरोपी सतपाल सिंह के द्वारा दिनांक 19.11.2023 को सेक्टर 10 के पार्षद अभय सोनी एवं उनके पुत्र अमनदीप सोनी के खिलाफ थाना मे अपराध क्रं. धारा 294, 506, 323,295 ए, 34 भादवि धाराओ मे प्रकरण दर्ज कराया गया था जिसमे पार्षद व पार्षद के पुत्र की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ही सेक्टर 10 के टावर पर चढ गया था।

यह ड्रामा काफी देर तक चलता रहा ओर पुलिस प्रशासन व अन्य सामाजिक लोगो के काफी मशकत्त के बाद उसे उतारा जा सका था। पुलिस के विवेचना अनुक्रम मे पर्याप्त जब्ती के आधार पर आरोपी पार्षद व पार्षद के पुत्र की संबन्धी धाराओ मे गिरफ्तार कर लिया था जहां से रिमांड हेतु मान. न्यायालय पेश किया गया था परंतु जानकारी के अनुसार वहां सतपाल सिंह के द्वारा स्वंय उपस्थित होकर आरोपीगण के जमानत हेतु अनापत्ति प्रदान कर दिया गया। मामले मे दोनो ही आरोपी गण की स्वीकृती हो गई है टेलीकॉम कंपनी के द्वारा दर्ज कराये गये प्रकरण की विवेचना जारी है।

कृषक सह श्रमिक सम्मेलन: बलौदाबाजार-भाटापारा जिले को मिली 266 करोड़ रुपए विकास कार्यों सौगात